Saturday, September 25, 2021

पन्ना जिले में खुलेंगे 159 सीएम राइज स्कूल : मुख्यमंत्री

  • सीएम ने विभिन्न विकास कार्यो का किया शिलान्यास, भूमिपूजन एवं लोकार्पण
  • पन्ना की सकरिया हवाई पट्टी का होगा निर्माण, यहाँ पर फिर से उतरेंगे विमान  

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पन्ना में जनसभा को सम्बोधित करते हुए। 

।। अरुण सिंह ।।

पन्ना। बच्चों को बेहतर और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में सीएम राइज स्कूल खुलेंगे। पन्ना जिले में तीन चरणों में 159 स्कूल खोले जायेंगे। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार 24 सितम्बर को पन्ना में विशाल आम सभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने पन्ना सहित सागर संभाग के जिलों को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में 119 करोड़ 83 लाख 66 हजार के 38 कार्यो की सौगात भी दी। 

मुख्यमंत्री ने पन्ना जिले को पवित्र और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण व अद्भुत बताया और कहा कि पन्ना जिले को पर्यटन और रोजगार से जोड़कर प्रदेश का एक नम्बर का जिला बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान पन्ना के शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रांगण में जनकल्याण और सुराज अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों के उन्नयन तथा विकास कार्यो का शिलान्यास, भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा,खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी, प्रभारी मंत्री श्री कावरे सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सीएम ने विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करने के साथ-साथ सौगातों की झड़ी लगाई। 

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को पन्ना में 120 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करने के साथ-साथ सौगातों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि पन्ना की पुरानी सकरिया हवाई पट्टी को फिर से चालू किया जाएगा ताकि पर्यटक यहां आकर पन्ना के भव्य मंदिरों के साथ-साथ वनराज का भी दीदार कर सकें। हवाई पट्टी शुरू होने से यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा दौर में टाइगर भी रोजगार का बड़ा साधन है। पन्ना टाइगर रिजर्व से रोजगार के नए अवसर कैसे पैदा हों, इस दिशा में कदम उठाए जाएंगे। पॉलिटेक्निक मैदान में आयोजित विशाल सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पढ़ाई- लिखाई, दवाई तथा रोटी, कपड़ा और मकान का इंतजाम करना सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश में किसी भी व्यक्ति को बिना इलाज के नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीबों का राशन उन्हें मिलना चाहिए यदि किसी ने गड़बड़ी की तो हथकड़ी लगवा दूंगा।

 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने पन्ना के हक पर डाका डालकर कृषि महाविद्यालय छिंदवाड़ा ले गए थे। मैं आज पन्ना को कृषि महाविद्यालय की सौगात दे रहा हूँ। अब पन्ना के हक पर डाका नहीं डालने दिया जाएगा। एक जिला एक उद्योग के तहत पन्ना में आंवला आधारित प्रसंस्करण केंद्र शुरू किए जाएंगे। पन्ना शहर की पेयजल समस्या के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि पन्ना प्यासा नहीं रहेगा। इसके लिए चाहे केन नदी से पानी लाना पड़े या बांध से शीघ्र पहल की जाएगी। आपने कहा कि प्रदेश में एक साल के भीतर एक लाख सरकारी नौकरी में भर्ती की जाएगी। 

मंदिरों के दर्शन हेतु पन्ना में बनेगा "टेम्पल वॉक"

उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि पन्ना जिला अस्पताल के लिए आज सिटी स्कैन मशीन का लोकार्पण हो रहा है। पन्ना जिले में स्वास्थ्य सेवाओं  में कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। 200 बिस्तर के जिला अस्पताल को 300 बिस्तरीय किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पन्ना में मंदिरों के गौरवशाली इतिहास को देखते हुये यहां "टेम्पल वॉक" बनेगा, ताकि जो पर्यटक खजुराहो आये वो पन्ना भी आकर मंदिरों के दर्शन कर सकें। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। श्री चौहान ने कहा कि पन्ना जिले में हवाई पट्टी बनेंगी। जिले के गॉवों को होम स्टे योजना में शामिल करने की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की। उन्होंने बताया कि हीरों के लिये प्रसिद्ध पन्ना जिले में डायमंड पार्क की प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो गयी है। श्री चौहान ने शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में व्यवसाय से जुड़े नये ट्रेड और इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहां कि एक जिला एक उत्पाद के तहत ऑवला के लिये चयनित पन्ना में ऑवला आधारित प्र-संस्करण केन्द्र स्थापित किया जायेगा। 

बंगालियों के 150 परिवारों को पट्टा दिलाये जाने के निर्देश

जिले के पट्टा विहीन बंगाली समाज के 150 परिवारों को तत्काल पट्टा दिलाये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब को पट्टा विहीन नहीं रहने दिया जायेगा। गरीबों को रहने के लिये जमीन का पट्टा देकर मालिक बनाया जायेगा। जिसके पास पट्टे नहीं हेैं उन्हें भूखण्ड दिये जायेंगे। ऐसे गरीब जिनके पास पट्टे हैं, उनके लिये चरणबद्ध तरीके से मकान बना कर दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न चरणों में सीएम राइज स्कूल खोले जायेंगे। इस साल 300 स्कूल खुलेंगे। जहां बच्चों को गणित, अंग्रेजी, विज्ञान की शिक्षा मिलेगी। स्कूल के निर्माण पर 18 से 24 करोड़ खर्च होंगे तथा आस-पास के 20-25 गांव लाभांवित होंगे। पन्ना जिले में 3 चरण में 159 स्कूल खुलेंगे। उन्होंने कहा कि पोषण आहार बनाने का काम ठेकेदारों से लेकर महिलाओं के स्व-सहायता समूहों को दिया जायेगा। उन्होंने निर्देश कि महिलाओं के स्व-सहायता समूहों को विद्यार्थियों के गणवेश सिलने का काम भी सौंपा जाये।

पन्ना जिला अब पिछड़ा नहीं रहेगा : शर्मा 

कार्यक्रम में मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने पन्ना के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुये इसको रोजगार और पर्यटन से जोड़ने का अनुरोध किया। उन्होंने पन्ना व अजयगढ़ क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए खनिज मंत्री व क्षेत्रीय विधायक श्री सिंह ने भरोसा जताया कि प्रदेश के मुखिया क्षेत्र के लोगों को समस्याओं से निजात दिलायेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि बुन्देलखण्ड का पन्ना जिला अब पिछड़ा नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि हीरा के कारण पूरे विश्व के लोग यहां आना चाहते हैं। पन्ना को शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन किसी भी क्षेत्र में पिछड़ने नहीं देंगे। खजुराहो के जरिये पन्ना को पर्यटन से जोड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं। जिले की पेयजल और सिंचाई समस्या को भी दूर किया जा रहा है।

पन्ना में मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषणाएं-




0 पन्ना की पुरानी सकरिया हवाई पट्टी को पुन: चालू किया जाएगा। हवाई पट्टी बनने से पर्यटक आएंगे जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

0 पन्ना जिले के गांवों को होम स्टे योजना में शामिल करने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हीरों के लिए प्रसिद्ध पन्ना में डायमंड पार्क भी बनाया जाएगा। 

0 शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में व्यवसाय से जुड़े नए ट्रेड और इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का भी आश्वासन दिया।

0 एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत आंवला के लिए चयनित पन्ना में आंवला आधारित प्रसंस्करण केंद्र स्थापित किया जाएगा।

0 पन्ना में अनेकों भव्य व प्राचीन मंदिर हैं, जिन्हें देखते हुए यहां "टेंपल वॉक" बनेगा ताकि जो पर्यटक खजुराहो आयें वे पन्ना भी आकर मंदिरों के दर्शन कर सकें।

0 पन्ना के लिए पूर्व में स्वीकृत कृषि महाविद्यालय जिसे छिंदवाड़ा ले जाया गया है, पुन: वापस दिलाया जाएगा। 0 पन्ना टाइगर रिजर्व के माध्यम से रोजगार के नए अवसर सुलभ कराए जाएंगे।

0 पन्ना धार्मिक व पवित्र नगरी है जिसे पर्यटन और रोजगार से जोड़कर प्रदेश का एक नंबर का जिला बनाया जाएगा।

0 गरीब के बच्चे को बेहतर शिक्षा मिले, इसके लिए सीएम राइज स्कूल खुलेंगे। वर्ष 2021 में ही 300 सीएम राइज स्कूल खुल जाएंगे, जिसमें गांव के बच्चे पढऩे के लिए बस से स्कूल आएंगे। 

0 पन्ना जिले में 3 चरणों में 159 सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे। इन स्कूलों में बच्चे अंग्रेजी के साथ ही अन्य विषयों की बेहतर शिक्षा हासिल कर सकेंगे।

0 किलकिला फीडर कैनाल को फिर से बनाया जाएगा तथा खोरा तालाब का निर्माण 7 करोड़ 73 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा।

00000

No comments:

Post a Comment