Thursday, October 7, 2021

वन्य-प्राणियों का संरक्षण, संवर्धन और सुरक्षा जरुरी

  • राज्य स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह में 17 अधिकारी-कर्मचारी पुरस्कृत 
  • आयोजित हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी मिला पुरस्कार 

वन्य-प्राणी संरक्षण सप्ताह के समापन अवसर पर सम्मानित होने वाले वनयोद्धा। 

भोपाल। वन्य-प्राणी सप्ताह में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों से प्रेरणा लेकर वन्य-प्राणियों के संरक्षण, संवर्धन और सुरक्षा के प्रति सतत रूप से लगाव पैदा करने की जरूरत है। यह बात प्रधान मुख्य वन संरक्षण एवं वन बल प्रमुख रमेश कुमार गुप्ता ने वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में राज्य स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह के समापन अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करते हुए कही। वन बल प्रमुख श्री गुप्ता ने समारोह में मौजूद विद्यार्थियों और शिक्षकों से आव्हान किया कि स्कूली पाठयक्रम में वन्य-प्राणियों पर एक विषय को शामिल कराए जाने के लिए विशेष पहल किए जाने की जरूरत है। उन्होंने स्कूलों की लायब्रेरी में वन्य-प्राणियों की जानकारी रखे जाने के लिए मुहिम चलाने पर जोर दिया।

राज्य स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह के दौरान हुई फोटोग्राफी, प्रदर्शनी, चित्रकला, (खुला वर्ग, सीनियर वर्ग, जूनियर और दिव्यांग वर्ग) रंगोली (सीनियर और जूनियर) फोटोग्राफी (सीनियर और जूनियर वर्ग), मेंहदी (खुला वर्ग) पॉम पेंटिंग, 'जस्ट ए मिनिट' प्रतियोगिता (सीनियर और जूनियर), सृजनात्मक प्रतियोगिता, फैंसीड्रेस और फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में 67 विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार और प्रशस्ति -पत्र प्रदान किए गए। वन बल प्रमुख रमेश कुमार गुप्ता ने बांधवगढ़ रिजर्व, कान्हा टाइगर रिजर्व, मध्यप्रदेश में पक्षी पर केन्द्रित पुस्तक और म.प्र. राज्य ऑनलाइन जैव विविधिता विजन 2021 पर केन्द्रित पोस्टर का विमोचन किया।

इस अवसर पर वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू भोपाल और संजय टाइगर रिजर्व पर बनाए गए वृत्तचित्र का प्रीमियर शो किया गया। इसके अलावा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की काफी टेबल बुक का विमोचन और वेबसाईट लाँच की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन प्रमुख श्री गुप्ता ने वन्य-प्राणियों के संरक्षण, संवर्धन और सुरक्षा संबंधी सभी को शपथ दिलाई। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) आलोक कुमार ने वन्य-प्राणी सप्ताह के दौरान हुई विभिन्न गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

पन्ना के भी दो वन कर्मचारी हुए पुरस्कृत



चयन समिति द्वारा वर्ष 2021 के लिए चयनित वन विभाग के विभिन्न टाइगर रिजर्व और वन मंडलों में कार्यरत 17 अधिकारी-कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया गया। इन कर्तव्यनिष्ठ वन योद्धाओं में पन्ना टाइगर रिज़र्व के दो वनकर्मी शामिल हैं। इन दोनों वनकर्मियों नन्हे सिंह वनपाल परिक्षेत्र सहायक अकोला बफर व उदयमणि सिंह परिहार वन रक्षक हिनौता रेंज को वन्य प्राणी संरक्षण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पन्ना टाइगर रिज़र्व के अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस उपलब्धि व सम्मान के लिए दोनों वनकर्मियों को बधाई दी है। 

00000 

No comments:

Post a Comment