Wednesday, January 26, 2022

पन्ना में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस

  • समारोह में प्रभारी मंत्री श्री कावरे ने किया ध्वजारोहण
  • विभागों द्वारा प्रदर्शित झांकियां रही आकर्षण का केन्द्र

गणतंत्र दिवस समारोह में परेड की सलामी लेते प्रभारी मंत्री श्री कावरे। 

पन्ना। देश का 73वां गणतंत्र दिवस समारोह पन्ना जिले में हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन राज्य मंत्री तथा पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर "नानो" कावरे ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान राष्ट्रगान की धुन बजाई गई।

ध्वजारोहण के पश्चात प्रभारी मंत्री श्री कावरे ने खुली जिप्सी में कलेक्टर संजय कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के साथ परेड का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि ने प्रदेश की जनता के नाम संबोधित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया और आकाश में गुब्बारे छोड़े। समारोह में आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया।

गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शासकीय विभागों की अलग-अलग थीम पर केन्द्रित झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। गणतंत्र दिवस समारोह में स्वास्थ्य विभाग, जिला शिक्षा केन्द्र, महिला एवं बाल विकास विभाग, पन्ना टाइगर रिजर्व, आईटीआई, अटल भू-जल योजना और जिला पंचायत की झांकियों का प्रदर्शन किया गया।


मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम के समापन पर बेहतर परेड और झांकी के लिए पुरस्कार वितरित किए गए। परेड में जिला पुलिस बल की टुकड़ी को प्रथम और विशेष सशस्त्र बल की 10वीं वाहिनी को द्वितीय स्थान मिला। इसी प्रकार जिला पंचायत की झांकी को प्रथम, स्वास्थ्य विभाग की झांकी को द्वितीय और महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला शिक्षा केन्द्र की झांकी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान मिला। परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनय श्रीवास्तव एवं प्रमोद अवस्थी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज सिंह यादव, जिला पंचायत सीईओ बालागुरू के., अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक, गणमान्य नागरिक और पत्रकारगण उपस्थित थे। इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह कोविड गाइडलाइन का पालन कर मनाया गया।

00000  

No comments:

Post a Comment