Monday, January 31, 2022

लोकतंत्र के लिए समाचार पत्रों का योगदान महत्वपूर्ण : मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह

 

स्थानीय समाचार पत्र दैनिक बुंदेली भ्रमण का लोकार्पण करते हुए मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह साथ में पत्रकारगण। 

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से प्रकाशित स्थानीय समाचार पत्र दैनिक बुंदेली भ्रमण का आज भव्य लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बृजेंद्र प्रताप सिंह कैबिनेट मंत्री खनिज संसाधन एवं श्रम विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आम जनता से जुड़ी हुई समस्याओं को उठाने में समाचार पत्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है और बड़ी खुशी की बात है यह समाचार पत्र पन्ना से प्रकाशित प्रथम समाचार पत्र है, जिसमें जिले से जुड़े समाचार और आम जनता के मुद्दों को उठाया जाएगा एवं बुंदेली भाषा में भी इस पेपर का प्रकाशन होगा।

उन्होंने कहा कि पत्रकारों के जुड़े मुद्दों उनसे जुड़ी जो भी समस्याएं हैं उनका निदान प्रमुखता से किया जाएगा। पत्रकार निष्पक्ष निर्भीक होकर देश एवं समाज के हित में अपने समाचारों का प्रकाशन करें और इस लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें। इस अवसर पर मंत्री द्वारा फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इसके बाद दीप प्रज्वलित कर पेपर का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर सतना से पधारे विशिष्ट अतिथि महेश तिवारी पत्रकार कल्याण परिषद के पदाधिकारी एवं भोपाल से पधारे अनूप साहू अनीता साहू समाजसेवी सुरेंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अरुण सिंह, रविकांत मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाचार पत्र के प्रकाशक नईम खान ने कहा कि पन्ना में एक नियमित समाचार पत्र की आवश्यकता थी जिसे देखते हुए बुंदेली भ्रमण के समस्त साथियों ने इस समाचार पत्र के प्रकाशन की जिम्मेदारी ली। हमारे द्वारा आम जनता से जुड़े जनहित और विकास के मुद्दों को प्राथमिकता से उठाया जाएगा और हर एक समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।

 इस अवसर पर महेश तिवारी ने कहा कि आज के दौर में पत्रकार विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है और अंतिम छोर में बैठे हुए व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिले इस दिशा में प्रयासरत रहता है और दिन रात लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मिशन के रूप में कार्य करता रहता है इस अवसर पर अन्य विशिष्ट पदाधिकारियों ने भी अपने अपने उद्बोधन दिए और लोकार्पण समारोह विधिवत संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार साथी एवं बुंदेली भ्रमण परिवार के सदस्य उपस्थित रहे जिसमें संपादक डी.के. साहू उप संपादक जमील खान पत्रकार समी सिद्दीकी, महबूब अली, राकेश शर्मा, कृष्ण कांत शर्मा बालकृष्ण शर्मा, अमित  खरे सौरव साहू, राकेश शर्मा अजीत खरे वरिष्ठ पत्रकार जगदीश नामदेव सादिक खान लक्ष्मीनारायण चिरोलिया लक्ष्मी शर्मा, रमजान खान, कैलाश रैकवार, अर्चना प्यासी, पुष्पा जायसवाल सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक समाजसेवी पत्रकारगण उपस्थित रहे।

00000 

No comments:

Post a Comment