Saturday, February 26, 2022

एक करोड़ 62 लाख में बिका पन्ना की खदान से निकला नायाब हीरा

  • नीलामी में सबसे अधिक बोली लगाकर हीरा व्यवसायी बृजेश जड़िया ने ख़रीदा 
  • पन्ना के ही सुशील शुक्ला को मिला था हीरा, पलक झपकते बन गए करोड़पति 

नवीन कलेक्ट्रेट पन्ना में आयोजित हीरों की नीलामी में रखे गए हीरों का अवलोकन करते हीरा व्यापारी। 

।। अरुण सिंह ।।

पन्ना (मध्यप्रदेश)। बेशकीमती हीरों के लिए प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती ने मध्यम वर्गीय परिवार के 47 वर्षीय युवक सुशील शुक्ला को पलक झपकते करोड़पति बना दिया है। पन्ना शहर के किशोरगंज मोहल्ला निवासी इस भाग्यशाली युवक को कृष्णा कल्यानपुर स्थित उथली खदान में पिछले दिनों 26.11 कैरेट वजन का यह नायाब हीरा मिला था जो 25 फरवरी को एक करोड़ 62 लाख से भी अधिक कीमत पर नीलाम हुआ। इस नायाब हीरे को पन्ना के हीरा व्यवसायी बृजेश जड़िया उच्च बोली लगाकर ख़रीदा है। इनकी मुंबई में मदर जेम्स एण्ड कंपनी है, जो हीरों का कारोबार करती है। 

26.11 कैरेट वाला नायाब हीरा  

उल्लेखनीय है पन्ना की उथली हीरा खदानों से प्राप्त होने वाले हीरों की खुली नीलामी नवीन कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष में हीरा कार्यालय पन्ना द्वारा गत 24 फरवरी से आयोजित की गई थी। इस नीलामी में 225.72 कैरेट वजन के 154 नग हीरे बिक्री के लिए रखे गए थे, जिनमें 26.11 कैरेट वजन का नायाब हीरा भी शामिल था। नीलामी में मुंबई, गुजरात (सूरत), राजस्थान व मध्यप्रदेश के हीरा व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी के आकर्षण का केंद्र रहा 26.11 कैरेट वजन वाले हीरे को नीलामी में पहले दिन नहीं रखा गया। दूसरे दिन 25 फरवरी को इस हीरे की बोली लगाई गई और पन्ना के ही हीरा व्यवसायी बृजेश जड़िया ने इस नायाब और बेशकीमती हीरे की परख करते हुए सबसे अधिक बोली लगाकर खरीद लिया। 

हीरा अधिकारी रवि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई की मदर जेम्स एण्ड कंपनी की ओर से बृजेश जड़िया ने इस हीरे की कीमत 6 लाख 22 हजार रुपये प्रति कैरेट लगाई, जो सर्वाधिक थी। इस तरह 26.11 कैरेट वजन का यह हीरा एक करोड़ 62 लाख 40 हजार रुपये में बिक्री हुआ। श्री पटेल ने बताया कि शासन की रॉयल्टी काटने के बाद शेष राशि हीरा धारक सुशील शुक्ला को प्रदान की जाएगी। मालूम हो कि इससे पूर्व पहले दिन की नीलामी में 14.09 कैरेट, 13.54 कैरेट और 6.08 कैरेट वजन के हीरे नीलाम हुए थे। पहले दिन 114.48 कैरेट वजन के हीरो को नीलामी में शामिल किया गया था। पहले दिन की नीलामी में 21 ट्रे में कुल 73 नग हीरे जिनका वजन 114.4 8 कैरेट था, उन्हें नीलामी में रखा गया था। नीलामी में 14.09 कैरेट, 13.54 कैरेट और 6.08 कैरेट के 3 बड़े हीरे नीलाम हुए। 14.09 कैरेट का हीरा 45 लाख 25 हजार 708 रुपये में नीलाम हुआ, जबकि 13.54 कैरेट का हीरा 41 लाख 48 हजार 656 रुपये में नीलाम हुआ है। इन दोनों हीरों को व्हीएस असोशियेट ने खरीदा। 

26.11 कैरेट वजन वाले हीरे के साथ कलेक्टर व खरीददार हीरा व्यापारी। 

हीरा नीलामी के दूसरे दिन 25 फरवरी को 78.35 कैरेट वजन के 52 नग हीरे एक करोड़ 86 लाख 4 हजार 834 रुपये में नीलाम हुए, जिसमे 26.11 कैरेट वाला हीरा भी शामिल है। हीरा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन की नीलामी में 160.80 कैरेट वजन के कुल 88 नग हीरे 3 करोड़ 51 लाख 56 हजार 782 रुपये में बिक्री हुए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित हुई हीरों की इस नीलामी के दौरान कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे। 

00000 

No comments:

Post a Comment