Thursday, April 21, 2022

शासकीय भूमि में अतिक्रमण करके बने एप्पल रिसोर्ट पर चला बुलडोजर

  • 2 करोड़ 50 लाख रूपए से अधिक कीमत की 3 एकड़ शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त
  • शासकीय जमीनों पर कब्जा करके अवैध निर्माण करने वाले भू-माफियाओं में हड़कंप 

प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में एप्पल रिसोर्ट कॉटेज को ध्वस्त करती जेसीबी मशीन 

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना शहर से लगे एनएमडीसी मझगवां मोड़ पर नेशनल हाईवे 39 के किनारे बेशकीमती शासन की भूमि में बने एप्पल रिसोर्ट को आज बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया। मालूम हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में भू- माफियाओं से शासकीय एवं सर्वजनिक जमीने मुक्त कराई जा रही हैं।

इसी क्रम में गुरुवार को पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र के निर्देश पर राजस्व, पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने करीब 3 एकड़ शासकीय भूमि में अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए एप्पल रिसोर्ट पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान पन्ना एसडीएम सत्यनारायण दर्रो, पन्ना तहसीलदार दीपाली जाधव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एकता अग्रवाल, कोतवाली निरीक्षक अरुण कुमार सोनी, नगर पालिका निरीक्षक एवं अतिक्रमण दस्ता प्रभारी मनीष महदेले के साथ राजस्व विभाग, नगर पालिका एवं भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की यह कार्यवाही हुई। 


अधिकृत जानकारी के मुताबिक पन्ना की शासकीय भूमि खसरा नम्बर 84/1 रकवा 57.354 हेक्टेयर के अंश रकवा लगभग 3 एकड़ की 2 करोड़ 55 लाख रूपये अनुमानित कीमत की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई। अनावेदक अकरम सिद्दीकी पिता मोहम्मद अनीस सिद्दीकी निवासी ग्राम पन्ना हाल निवासी रीवा द्वारा शासकीय भूमि पर एप्पल रिसोर्ट बनाया गया था। इसके अतिरिक्त तार बाउंड्री बनाकर और अन्य तरीके से किए गए अवैध कब्जा को अतिक्रमण मुक्त किया गया। शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जेसीबी मशीनों से एप्पल रिसोर्ट को जमींजोद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पन्ना जिले में कई लोगों के द्वारा शासकीय जमीनों पर कब्जा कर अवैध निर्माण किए गए हैं, अगली बारी किसकी होगी यह सोचकर भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

00000

No comments:

Post a Comment