Monday, April 18, 2022

ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना के कार्यों की हुई समीक्षा

  • पन्ना में रेल सुविधाओं का होगा विकास :  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
  • सांसद एवं खनिज साधन मंत्री ने खजुराहो में रेल मंत्री से की चर्चा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गत दिवस खजुराहो में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना के कार्यों की समीक्षा की।

पन्ना। भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गत दिवस खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान परियोजना अंतर्गत लंबित और अधूरे कार्यों को समय-सीमा में पूरा कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा और खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने रेल मंत्री को पन्ना में रेल सुविधाओं के विकास और विस्तार की आवश्यकता के संबंध में प्रमुखता से अवगत कराया। मंत्री श्री सिंह ने सांसद के माध्यम से पन्ना में रेल सुविधाओं के विकास की मांग रखी। साथ ही वन विभाग से संबंधित मामलों के त्वरित निराकरण, रेल लाइन शीघ्र शुरू कराने, पर्यटन गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए पन्ना को भी वंदे भारत ट्रेन की सौगात प्रदान करने और अर्जित भूमि के मुआवजा वितरण सहित आश्रितजनों को नौकरी तथा पन्ना जिले में नई रेल लाइन के सर्वे से संबंधित मांग पर भी चर्चा की गई। बताया गया की पन्ना में रेल सुविधाओं के विस्तार से आवागमन की बेहतर सुविधा के साथ ही सीमेंट और लाइम स्टोन इंडस्ट्री एवं पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। रेल मंत्री द्वारा सांसद और खनिज साधन मंत्री की मांग पर पन्ना में रेल सुविधा के विकास के लिए आश्वासन दिया गया।

प्रथम चरण में शुरू होगी पन्ना-सतना रेल लाइन  

खनिज साधन मंत्री श्री सिंह ने रेल मंत्री श्री वैष्णव को पन्ना-सतना रेल्वे लाइन के निर्माण में कोई व्यवधान नहीं होने के कारण शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए अनुरोध किया गया। रेल मंत्री श्री वैष्णव ने खनिज मंत्री श्री सिंह की मांग पर तत्काल कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने पन्ना-सतना रेल खण्ड का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने और प्रथम चरण में पन्ना-सतना रेल लाइन को शुरू कराने की बात कही। रेल मंत्री ने कहा कि रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए बिना अवरोध वाले अन्य कार्यों को भी तत्काल पूर्ण कराया जाएगा।

00000 

No comments:

Post a Comment