Thursday, June 16, 2022

पेयजल संकट से निपटने अब कलेक्टर ने संभाला मोर्चा

  • आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
  • पेयजल उपलब्ध कराने 6 स्टेण्ड पोस्ट से भरे जा रहे टैंकर 

शहर के बेनीसागर तालाब का जायजा लेते कलेक्टर पन्ना। 

पन्ना। पेयजल संकट की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन अब सक्रिय हुआ है। प्रमुख तालाबों में पानी ख़त्म हो जाने से नियमित जल सप्लाई बाधित होने के चलते शहर के ज्यादातर हिस्सों में पेयजल को लेकर कई दिनों से मारामारी मची हुई थी। ऐसी स्थिति में जब चुनाव की गहमा-गहमी उफान पर है पानी को लेकर बढ़ते जनाक्रोश  ने बारिश होने का इंतजार कर रहे प्रशासन को मैदान में उतरकर पेयजल व्यवस्था बनाने को मजबूर कर दिया। फलस्वरूप प्रशासनिक मुखिया कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने पन्ना शहर में मौजूदा पेयजल संकट से निपटने के लिए खुद मोर्चा संभाल लिया है। 

आज गुरुवार को उन्होंने स्थिति की समीक्षा कर सुचारू व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगर पालिका परिषद पन्ना में बैठक कर तालाब और जल स्त्रोतों में पानी की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली और वार्डवार पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि टैंकर के माध्यम से जल संकट वाले वार्डों में स्थिति ठीक होने तक नियमित रूप से टैंकर के माध्मय से नागरिकों को सुलभ तरीके से पेयजल उपलब्ध कराया जाए।

कलेक्टर श्री मिश्र ने नगर पालिका परिषद पन्ना सहित अन्य नगरीय निकायों के टैंकरों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एसडीएम को पन्ना शहर के आस-पास के क्षेत्र जहां पेयजल संकट नहीं हैं, उन क्षेत्रों से टैंकर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। बताया गया कि 6 स्टेण्ड पोस्ट से टैंकर भरे जा रहे हैं। शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक 5 अतिरिक्त स्टेण्ड पोस्ट तैयार कर लिया जाए। इसके अतिरिक्त आम नागरिकों की सहूलियत के लिए प्रत्येक स्टेण्ड पोस्ट के पास टैंकर भरने की व्यवस्था के साथ-साथ एक पानी की टंकी भी रखवाई जाए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे 5 नये बोर के साथ ही स्टेण्ड पोस्ट और पानी की टंकी की व्यवस्था भी करें।

निजी बोर से भी उपलब्ध कराया जाएगा पेयजल

कलेक्टर ने कहा कि शहर में निजी बोर वाले नागरिकों के घर के सामने टंकी रखवाएं। निजी बोर मालिकों द्वारा स्वयं की आवश्यकता पूरी होने पर टंकी में पानी भरा जाएगा, जिससे नागरिकों को पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इसी तरह शहर में पानी की उपलब्धता वाले कुओं के पास पेयजल के लिए पानी की टंकी रखवा कर सिंगल फेस मोटर लगवाया जाए।

उन्होंने पेयजल टैंकर के परिचालन व्यवस्था की मॉनीटरिंग करने और स्टेण्ड पोस्ट से जाने वाले टैंकरों का चिन्हित स्थान पर जाने और वापस आने के समय का रिकार्ड संधारण करने के भी निर्देश दिए। साथ ही कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि निर्धारित स्थान पर आवागमन के दौरान अनावश्यक समय की बर्बादी न हो। प्रत्येक टैंकर के लिए निर्धारित ट्रेक्टर रहेगा।

पेयजल संकट की जानकारी के लिए कॉल सेन्टर

पन्ना शहर के नागरिक पेयजल टैंकर की मांग अथवा पेयजल संकट की जानकारी के लिए 24 घंटे संचालित कॉल सेन्टर पर संपर्क कर सकते हैं। जिला कलेक्टर के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा दूरभाष क्रमांक 07732-252034 और मोबाइल नम्बर 9039292242 शुरू किया गया है। कलेक्टर के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नम्बर 9755991970 पर भी मैसेज के माध्यम से पेयजल के लिए टैंकर की मांग की जा सकती है। कलेक्टर श्री मिश्र ने टैंकर से पेयजल की सप्लाई के लिए टैंकर पर अतिरिक्त कर्मचारी की ड्यूटी लगाने और रजिस्टर संधारित कर नागरिकों के मोबाइल नम्बर और रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराने के लिए भी निर्देशित किया। नगर के पेयजल स्थिति की समीक्षा प्रतिदिन सुबह-शाम की जाएगी।

बेनीसागर तालाब का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री मिश्र ने बैठक के पूर्व निरपत सागर, लोकपाल सागर और बेनीसागर तालाब का निरीक्षण भी किया। पेयजल संकट से निपटने के लिए बेनीसागर तालाब का पानी अस्थाई पाइप लाइन के जरिए धरमसागर स्थित इंटेक वेल तक लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों से संपर्क कर पेयजल स्थिति के बारे में जानकारी भी ली।

00000 

No comments:

Post a Comment