Sunday, May 21, 2023

धूमधाम से मनाएं गौरव दिवस एवं छत्रसाल जयंती महोत्सव : बृजेंद्र प्रताप सिंह

पन्ना। 22 मई 2023 का दिन पन्ना जिले के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण है। पन्ना नगर के गौरव दिवस एवं बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल जी की जयंती का भव्य आयोजन प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी, केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी, प्रदेश अध्यक्ष खजुराहो सांसद श्री बी.डी. शर्मा जी, कृषि मंत्री श्री कमल पटेल जी, जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामकशोर नानो कावरे जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होने जा रहा है।  

मेरी सभी जिलेवासियों से अपील है कि इस गौरव दिवस के अवसर पर सभी अपने घरों के बाहर दीपक जलाकर एवं रोशनी करके अपनी सहभागिता निभाएं।  हम सभी के लिए यह गौरव का पल है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पूर्व में जिले को कई सौगातें दी हैं। कृषि महाविद्यालय की स्थापना, जिला चिकित्सालय का 300 बिस्तर में उन्नयन, 220 केवीए पावर स्टेशन, रूंझ-मंझगाय परियोजनाओं के लिए 1100 करोड़ रुपए की स्वीकृति, डायमंड पार्क, इनडोर स्टेडियम, पन्ना नेशनल पार्क का अकोला गेट और भी कई ऐसे कार्य हैं जिनका क्रियान्वयन भी प्रारंभ हो चुका है।  और मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस ऐतिहासिक दिन पर पधार रहे हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी जिले को ऐसी सौगातें देंगे जो न सिर्फ पन्ना जिले के विकास के पहिए को और गति प्रदान करेंगे बल्कि पन्ना जिला भी प्रदेश के अव्वल जिलों में शामिल होगा।  

सभी जिले वासियों को गौरव दिवस एवं महाराज छत्रसाल जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं



00000 

No comments:

Post a Comment