Sunday, November 19, 2023

पन्ना जिले में 5 लाख 67 हजार 620 मतदाताओं ने किया मताधिकार का उपयोग

  • जिले में शांति पूर्ण माहौल में 74 प्रतिशत से अधिक मतदान
  • पवई विधानसभा में सर्वाधिक 75.82 प्रतिशत हुआ मतदान 



पन्ना। विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत 17 नवम्बर को जिले के 901 मतदान केन्द्रों में संपन्न हुए मतदान में जिले में 74 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया है। सर्वाधिक मतदान पवई विधानसभा में 75.82 प्रतिशत और सबसे कम गुनौर विधानसभा में 71.94 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि पन्ना विधानसभा में 74.78 प्रतिशत मतदान हुआ।

पन्ना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 98 हजार 759 पुरूष, 88 हजार 706 महिला और 2 थर्ड जेण्डर मतदाताओं ने मतदान किया। पन्ना विधानसभा में महिला मतदान का प्रतिशत अधिक रहा। पुरूष मतदान का प्रतिशत 74.26 और महिला मतदान का प्रतिशत 75.38 दर्ज किया गया। थर्ड जेण्डर के शत प्रतिशत मतदान सहित पन्ना विधानसभा में कुल 74.78 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसी तरह पवई विधानसभा में 1 लाख 11 हजार 695 पुरूष, 1 लाख 1 हजार 461 महिला और 1 थर्ड जेण्डर मतदाता ने मतदान किया। यहां भी महिला मतदान का प्रतिशत पुरूष मतदान के 75.48 के विरूद्ध 76.21 दर्ज किया गया। थर्ड जेण्डर के शत प्रतिशत मतदान सहित पवई विधानसभा में कुल 75.82 प्रतिशत मतदान हुआ। गुनौर विधानसभा में 88 हजार 782 पुरूष और 78 हजार 214 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। यहां पुरूष मतदाताओं के मतदान का प्रतिशत 72.30 और महिला मतदान का प्रतिशत 71.53, जबकि कुल मतदान 71.94 प्रतिशत दर्ज किया गया।

डाक मतपत्र से 4 हजार 909 वोट डाले गए

विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत जिले के तीन विधानसभा में 17 नवम्बर 2023 की स्थिति में डाक मतपत्र से 4 हजार 909 वोट डाले गए हैं। इनमें निर्वाचन कार्य में नियोजित लोकसेवकों सहित 80 वर्ष एवं अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाता और 40 प्रतिशत एवं अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांग मतदाता तथा 10 सर्विस वोटर्स भी शामिल हैं। पन्ना विधानसभा में 2 हजार 15, पवई में 1 हजार 387 और गुनौर में 1 हजार 507 वोट डाक मतपत्र के जरिए डाले गए। नोडल अधिकारी डाक मतपत्र के.एस. गौतम ने बताया कि जिले के सभी तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए पात्र कुल 6 हजार 520 मतदाताओं को डाक मतपत्र जारी किए गए थे।

कलेक्टर ने जताया आभार


जिले के सभी तीन विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों सहित आम मतदाताओं के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और सौंपे गए उत्तरदायित्व के बेहतर निर्वहन के कारण मतदान निर्विघ्न संपन्न हुआ। किसी क्षेत्र से अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। सभी मतदान केन्द्रों में सुगमता के साथ मतदान संपन्न हुआ। कलेक्टर ने मतदान के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात सभी पुलिस अधिकारियों तथा सुरक्षा बलों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।

00000

No comments:

Post a Comment