Saturday, March 30, 2024

पन्ना जिले की चांदीपाठी एवं भीना रेत खदान पर हुई कार्यवाही

  •  चांदीपाठी, बीरा व चंदौरा सहित अनेकों जगह चल रही हैं अवैध खदानें 
  •  भारी भरकम मशीनों से अवैध खनन होने से केन नदी का मिट रहा वजूद

केन नदी की चाँदीपाठी रेत खदान क्षेत्र में कार्यवाही करती प्रशासन की संयुक्त टीम। 

।। अरुण सिंह ।।

पन्ना। बुंदेलखंड क्षेत्र के पन्ना जिले से गुजरने वाली जीवन दायिनी केन नदी को रेत माफियाओं ने छलनी कर दिया है जिसके दुष्परिणाम केन किनारे स्थित ग्रामों में साफ नजर आने लगा है। बड़े पैमाने पर यहां हो रहे अवैध खनन की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराए जाने के बाद आज शनिवार को राजस्व व पुलिस महकमें की टीम द्वारा चांदीपाठी एवं भीना रेत खदान पर छापामार कार्यवाही की गई है।

प्रशासनिक सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अजयगढ़ एसडीएम कुशल सिंह गौतम की अगुवाई में भारी पुलिस बल के साथ राजस्व विभाग की टीम ने शनिवार को अपरान्ह चांदीपाठी रेत खदान पर छापा मार करवाई की है। बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा की जाने वाली इस कार्यवाही की भनक रेत माफियाओं को पहले ही लग चुकी थी, इसलिए खनन में उपयोग होने वाली भारी भरकम मशीनों को वहां से हटा दिया गया था। प्रशासन की इस टीम ने मौके पर पहुंच कर जायजा लियां, जहां पाया गया कि यहां पर अवैध रूप से रेत का खनन किया जा रहा है। अधिकारियों ने खदान क्षेत्र में बनी झोपड़ियों को हटवाया तथा मौके से तकरीबन एक दर्जन तेल से भरे ड्रम व दो लिफ्ट मशीन जप्त किये गए हैं, जिनमें 2850 लीटर डीजल भरा हुआ था।

खनन माफियाओं द्वारा केन नदी के प्रवाह को रोक कर अवैध रूप से रेत निकाली जा रही थी। ट्रैकों व डंपरों में रेत  लोड करने के लिए अस्थाई मार्ग वह पुल भी बनाया गया था। छापा मार कार्यवाही के दौरान इस अस्थाई मार्ग व पुल को भी तोड़ा गया है। इस कार्यवाही के संबंध में जब पन्ना के खनिज अधिकारी रवि पटेल से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि उनकी ड्यूटी निर्वाचन में लगी है, इसलिए वे मौके पर नहीं गए। खनिज विभाग के कर्मचारी को टीम के साथ भेजा गया है। लेकिन पता चला है कि इस कार्यवाही के दौरान खनिज विभाग से मौके पर कोई भी मौजूद नहीं था। जिसे देखते हुए खनिज महकमें की भूमिका को संदेह की नजरों से देखा जा रहा है। 


कलेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि अवैध उत्खनन की शिकायत मिलने पर संयुक्त टीम द्वारा उक्त कार्यवाही की गई है। इस दौरान 600 घनमीटर रेत जप्त कर चंदौरा चौकी में रखवाया गया है। कार्यवाही के दौरान संयुक्त कलेक्टर कुशल सिंह गौतम सहित एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी अजयगढ़ बखत सिंह, तहसीलदार सुरेन्द्र अहिरवार, नायब तहसीलदार खेमचन्द्र यादव एवं पुलिस बल मौजूद रहा। इस छापामार कार्यवाही के बाद से रेत खदान क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन द्वारा समय-समय पर यदि इस तरह की छापा मार कार्यवाही की जाती रहे तथा अवैध खनन पर सतत निगरानी हो तो काफी हद तक अवैध खनन पर रोक लग सकती है।  

00000 

No comments:

Post a Comment