- जप्त गाँजे की अनुमानित कीमत 21 लाख 50 हजार रू, तीन आरोपी गिरफ्तार
- आरोपियों द्वारा उक्त गाँजा उङीसा से सस्ते दामों में बिक्रय हेतु पन्ना लाया गया
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पुलिस द्वारा गाँजा तस्करों के कब्जे से 21 लाख 50 हजार रू. का 1 क्विंटल 7 किलो 500 ग्रा. गाँजा जप्त किया गया है। मामले में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा बताया गया कि उक्त गाँजा उङीसा से 2 अन्य व्यक्तियों के साथ सस्ते दामों में बिक्रय हेतु पन्ना लाया गया है।
पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस.थोटा ने आज पत्रकारों को बताया कि पुलिस द्वारा जिले में गाँजा तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। बीते 8 माह में पन्ना पुलिस द्वारा गाँजा तस्करों के विरुद्ध कुल 31 प्रकरण दर्ज कर 66 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 7 क्विंटल 45 कि.ग्रा. गाँजा कीमती करीब 1 करोङ 50 लाख रूपए का जप्त किया गया है।
आपने बताया कि पन्ना जिले में मादक पदार्थ की खेती, भण्डारण, परिवहन एवं बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी शाहनगर को गत 28 जून को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कुपना में बहेलियों के एक घर में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बेचने के उद्देश्य से छिपा कर रखा हुआ है।
यह सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन में अनुभाग स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम बिना देरी किए मुखबिर के बताये स्थान पर पहुची जहाँ पुलिस टीम को देखकर दो व्यक्ति एवं एक बालिका भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों के घर की तलाशी लेने पर आरोपियों के घर से 3 प्लास्टिक की बोरियों मे कुल अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) 107 किलो 500 ग्राम कुल कीमती करीबन 21 लाख 50 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के विरूध्द थाना शाहनगर में अपराध क्रमांक 208/24 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। मामले में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें निरजेश बहेलिया 20 साल, किरकन बहेलिया 24 साल तथा एक विधिविरूद्ध बालिका सभी निवासी कुपनाघाट थाना शाहनगर जिला पन्ना हैं। मामले में फरार आरोपियों रखरू बहेलिया 25 साल तथा नजर बाई 23 साल निवासी कुपनाघाट थाना शाहनगर की पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
00000
No comments:
Post a Comment