Friday, July 26, 2024

स्टेट बैंक मुख्य शाखा पन्ना के एटीएम में डकैती डालने की योजना बनाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

स्टेट बैंक मुख्य शाखा पन्ना के एटीएम में डकैती की योजना बनाने वाले आरोपी जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार किया।  

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की पुलिस ने स्टेट बैंक मुख्य शाखा पन्ना के एटीएम में डकैती डालने की योजना बनाने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक स्कॉरपियो कार, एक 38 बोर का देशी कट्टा, एक लोहे का चाकू, एक लोहे का बडा कटर, एक बड़ा पेचकश, एक लोहे का पाइप औजार, दो लोहे की रॉड सहित कुल मशरूका कीमती करीब 7 लाख 6 हजार एक सौ रूपये का जप्त किया गया।

पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस. थोटा ने जानकारी देते हुए बताया कि पन्ना पुलिस को मुखबिर से आरोपियों के बारे में सूचना मिलने पर तस्दीक हेतु त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर डकैती की योजना बना रहे 5 संदेही व्यक्तियों को सकरिया के पास घेराबंदी करके पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। 

पुलिस द्वारा कड़ाई से पूँछताछ किये जाने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हम लोग स्टेट बैंक पन्ना की मुख्य शाखा में लगे एटीएम में डकैती डालने के लिये औजार कार में रखकर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम द्वारा उक्त औजारों सहित स्कॉरपियो कार को जप्त किया जाकर पाँचो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली पन्ना में अप.क्र. 755/24 धारा 310(4) 310(5) BNS 25/27, 25(बी) आर्म्स एक्ट का कायम किया जाकर आरोपियो को न्यायालय के आदेशानुसार जिला जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार किये गए आरोपियों में सलीम पिता शमशेर उम्र 24 साल निवासी हट्टी गोदाम बादशाह मिठाई वाले के पास जबलपुर थाना हनुमानताल, नौसाद अली पिता इलियास अली उम्र 19 साल निवासी जबलपुर थाना आधारताल, अलताफ शाह पिता मकबूल शाह उम्र 20 साल निवासी मंडी मदार टेकरी जबलपुर थाना हनुमानताल, मोहम्मद शाहिद पिता मोहम्मद बाबू सलाम उम्र 27 साल निवासी मदार छल्ला शास्त्री वार्ड जबलपुर थाना हनुमानताल जबलपुर तथा शिवम कुशवाहा पिता गणेश कुशवाहा उम्र 23 साल निवासी जबलपुर थाना आधारताल जिला जबलपुर शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

00000

No comments:

Post a Comment