Thursday, August 22, 2024

मुख्यमंत्री 25 अगस्त को पन्ना आयेंगे, हलषष्ठी कार्यक्रम में होंगे शामिल

 


पन्ना। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार 25 अगस्त को पन्ना आ रहे हैं। वे यहाँ सुप्रसिद्ध बलदाऊ जी मंदिर में आयोजित होने वाले हलषष्ठी कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में गुरूवार को संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा के साथ कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

कमिश्नर एवं आईजी ने शहर के पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड स्थल एवं श्री जुगल किशोर मंदिर व श्री बल्देव मंदिर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान आवागमन एवं यातायात व्यवस्था सहित सुरक्षा व पार्किंग व्यवस्था इत्यादि के संबंध में चर्चा की। इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार, कलेक्टर सुरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। मालूम हो कि पन्ना नगर का श्री बलदेव जी मंदिर देश के विशिष्ट मंदिरों में से है। इसको देखने दूर-दूर से प्रतिवर्ष हजारों यात्री आते हैं। महाराजा रूद्र प्रताप पन्ना राज्य के दसवें नरेश थे। उन्हें स्थापत्य कला में विशेष अभिरूचि थी। उन्होंने ही इस भव्य मंदिर का निर्माण कराया था। 

जन्माष्टमी पर्व के लिए शासन ने जारी किए दिशा-निर्देश

 हलषष्ठी पर्व के दूसरे दिन 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिये आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। निर्देश अनुसार जन्माष्टमी पर्व पर भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों और उनसे जुड़े स्थलों पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जन्माष्टमी पर्व पर भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों की साफ-सफाई कार्य एवं सांस्कृतिक कार्यकमों का आयोजन किया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा एवं मित्रता के प्रसंग तथा जीवन दर्शन के साथ भारतीय सांस्कृतिक परम्पराओं, योग आदि पर आधारित विभिन्न विषयों पर विद्वानों के व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी शासकीय-अशासकीय स्कूल व कॉलेज में आयोजित कराये जाएंगे। 

जन्माष्टमी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शास्त्र सम्मत मंदिर निर्माण के स्थापत्य एवं उनकी विशेषताओं से अधिक से अधिक लोगो को अवगत कराया जाएगा। इसके साथ ही हमारे गौरवशाली इतिहास के प्रसंगो, कथानकों, आख्यानों से सभी वर्गों को अवगत कराने के लिये भी समुचित कार्यवाही की जाएगी।

00000

No comments:

Post a Comment