पन्ना। डायमंड सिटी के नाम से प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में आज ग्राम जरुआपुर के किसान दिलीप मिस्त्री को 16.10 कैरेट वजन वाला जेम क्वालिटी का बेशकीमती हीरा मिला है। बीते एक पखवाड़े में पन्ना की उथली खदान से मिला यह दूसरा बड़ा हीरा है। जेम क्वालिटी वाले इस हीरे की अनुमानित कीमत 75 लाख रुपये से भी अधिक बताई जा रही है।
हीरा कार्यालय पन्ना के हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि किसान दिलीप मिस्त्री ने विगत पांच माह पूर्व फरवरी में अपनी निजी कृषि भूमि में हीरा खदान का पट्टा बनवाया था। उसकी इसी खदान से यह बेशकीमती हीरा निकला है जो उज्जवल किस्म (जेम क्वालिटी) का है। इस क्वालिटी का हीरा सबसे अच्छा माना जाता है। हीरा अधिकारी पन्ना रवि पटेल ने बताया कि हीरा धारक किसान दिलीप मिस्त्री ने आज जिला मुख्यालय में संयुक्त कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में इस हीरा को जमा करा दिया है। आगामी होने वाली नीलामी में 16.10 कैरेट वजन वाले जेम क्वालिटी के इस हीरे को बिक्री के लिए रखा जायेगा।
हीरा धारक दिलीप मिस्त्री ने बताया कि निजी कृषि भूमि में इस खदान को तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर लगाई थी, इसके लिए फरवरी में हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाया था। पांच माह तक हम लोगों ने खदान में कड़ी मेहनत की, फलस्वरूप आज उन्हें चमचमाता हीरा मिला है। हीरा मिलने के बाद से दिलीप मिस्त्री सहित उसके सहयोगियों के घरों में जश्न का माहौल है। दिलीप मिस्त्री ने बताया कि नीलामी में हीरे की बिक्री होने के बाद उसे जो भी पैसा मिलेगा उसका उपयोग खेती के सुधार व घर बनवाने में करूँगा। किसान के मुताबिक इसके पूर्व भी उसे खेत की खदान में हीरा मिल चुके हैं जिन्हे नियमानुसार हीरा कार्यालय में जमा कराया था। पहली बार उसे जेम क्वालिटी का इतना बड़ा हीरा मिला है जिससे वह खुश है।
00000
No comments:
Post a Comment