- महज दो दिन में 12 क्विंटल 76 किलो 700 ग्राम गाँजा जप्त
- अवैध रूप से गाँजा की खेती करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
- जप्त हुए गाँजे की अनुमानित कीमत 66 लाख 65 हजार रु.
बृजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पनारी में खेत से बरामद गाँजा के पेड़। |
पन्ना। शांति का टापू कहे जाने वाले मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में अब बड़े पैमाने पर अशांति की खेती (गाँजा) होने लगी है। आलम यह है कि महज दो दिन में ही यहाँ 12 क्विंटल 76 किलो 700 ग्राम गाँजा जप्त हुआ है। जिसकी अनुमानित कीमत 66 लाख 65 हजार रु. बताई गई है। अवैध रूप से अपने खेत में जिन दो लोगों द्वारा गाँजे की खेती की जा रही थी, उनको पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हीरा की खदानों, खूबसूरत घने जंगलों और भव्य मंदिरों के लिए प्रसिद्ध पन्ना जिला क्या आने वाले समय में नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के लिए जाना जायेगा ? यह सोचकर ही मन खिन्न है, लेकिन आज की हकीकत तो यही है। पन्ना जिले के ग्रामीण इलाकों में ज्वार और अरहर के साथ बड़े पैमाने पर गाँजा की खेती हो रही है।
पन्ना पुलिस से मिली अधिकृत जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार व रविवार को की गई छापामार कार्रवाही में जिले के बृजपुर व धरमपुर थाना क्षेत्र के दो ग्रामों में खेत में ज्वार और अरहर की फसल के साथ गाँजा के छोटे बड़े 3091 हरे पेड़ जप्त हुए हैं। पुलिस द्वारा की गई इस जप्ती से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हालात कितने गंभीर व भयावह हैं। दबी जुबान से ग्रामीण भी यह बताते हैं कि घरों की बाड़ी से लेकर खेतों तक हर कहीं गाँजा के पेड़ लहलहा रहे हैं, नतीजतन युवा पीढ़ी नशे की लत का शिकार हो रही है। गाँजे की हो रही खेती के विरूद्ध गांव - गांव सघन अभियान चलाकर यदि कार्यवाही न की गई तो यह अवैध कारोबार पन्ना जिले के लिए नासूर साबित होगा। पिछले दो दिनों में पुलिस टीम की कार्यवाही का विवरण इस प्रकार है -
बृजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पनारी में 50 लाख रूपये का गाँजा जप्त
बृजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पनारी में 50 लाख रूपये का गाँजा जप्त कर अवैध रूप से गाँजा की खेती करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से करीब 9 क्विटंल 43 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ (गाँजा) कीमती करीब 50 लाख रूपये का जप्त हुआ है। बृजपुर थाना पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है ।
पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस. थोटा ने बताया कि शनिवार को बृजपुर थाना क्षेत्र में गाँजा की खेती करने वाले 01 आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ (गाँजा) के छोटे-बड़े 2505 हरे पेड़ कुल वजनी 09 क्विंटल 43 किलो 600 ग्राम के जप्त किये गये हैं। आपने बताया कि मामले के सम्बन्ध में मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी कि ग्राम पनारी में साहब सिंह राजगौड़ अपने अधिपत्य वाले खेत में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) की खेती कर रहा है।
थाना प्रभारी बृजपुर एवं थाना प्रभारी धरमपुर के नेतृत्व में गठित संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम पनारी मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर देखा तो एक खेत में 21-22 साल का व्यक्ति काम करते दिखा। पुलिस टीम द्वारा संदेही के अधिपत्य वाले खेत की तलाशी लिये जाने पर खेत में ज्वार के पेड़ो के साथ-साथ अरहर एवं मादक पदार्थ (गाँजा) के हरे पेड़ लगे होना पाये गये। पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ के छोट-बड़े 2505 हरे पौधे वजनी करीब 9 क्विटंल 43 किलो 600 ग्राम कीमती करीब 50 लाख रूपये के जप्त किये जाकर मामले में आरोपी के विरूद्ध थाना बृजपुर में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
धरमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गडरियनपुरवा में 16 लाख 65 हजार रू. का गाँजा जप्त
गाँजा की हो रही खेती के विरूद्ध पुलिस द्वारा चलाये गए अभियान में धरमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गडरियनपुरवा में खेत से 16 लाख 65 हजार रू. का गाँजा जप्त हुआ है। यहाँ भी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खेत से गाँजा के छोटे-बड़े 586 हरे पेड़ वजन 3 क्विटंल 33 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ (गाँजा) बरामद हुआ है।
पुलिस से मिली अधिकृत जानकारी के मुताबिक विगत 17 नवम्बर को थाना प्रभारी धरमपुर उनि बलबीर सिंह को विश्वस्त मुखविर द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम गडरियनपुरवा में भरोसा अहिरवार अपने अधिपत्य वाले खेत में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) की खेती कर रहा है। थाना प्रभारी धरमपुर एवं थाना प्रभारी बृजपुर के नेतृत्व में गठित संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम गडरियनपुरवा में मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर देखा तो एक खेत में 60-65 साल का एक व्यक्ति बैठा दिखा। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई।
पुलिस टीम द्वारा संदेही के अधिपत्य वाले खेत की तलाशी लिये जाने पर खेत में ज्वार एवं अरहर के पेड़ो के साथ-साथ मादक पदार्थ (गाँजा) के हरे पेड़ लगे होना पाये गये। पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ के छोटे-बड़े कुल 586 हरे पौधे वजनी करीब 3 क्विटंल 33 किलो 100 ग्राम कीमती करीब 16 लाख 65 हजार 500 रूपये के जप्त किये जाकर मामले में आरोपी के विरूद्ध थाना धरमपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
00000
No comments:
Post a Comment