Wednesday, November 20, 2024

बहुत हो गया, अब न करेंगे खुले में शौच

  • बच्चों ने गांव का भ्रमण कर टॉयलेट डे पर निकाली जागरूकता रैली  
  • महिलाओं ने भी दीवाल लेखन कर लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश

टॉयलेट डे पर पांच स्कूलों के बच्चों ने गांव भ्रमण कर खुले में शौच न जाने तथा स्वच्छता का सन्देश दिया।

पन्ना। टॉयलेट डे पर पांच स्कूलों शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरवाही, शासकीय हाई स्कूल  सुंदरा, शासकीय माध्यमिक विद्यालय उमरी, शासकीय माध्यमिक विद्यालय जरधोवा तथा शासकीय माध्यमिक विद्यालय इटवा तिल्हा के बच्चों ने गांव में जागरूकता रैली निकलकर खुले में शौच न जाने तथा स्वच्छता का सन्देश दिया। बच्चों ने गांव भ्रमण कर लोगो को खुले में शौच मुक्त के लिए आवाज लगाकर गांव के लोगो को जागरूक किया और गांव के लोगों को घर में शौचालय बनवाने का महत्व भी समझाया।

बच्चों के साथ - साथ गांव की महिलाओं ने भी दीवाल लेखन कर लोगो को स्वच्छता का संदेश दिया। घर गांव की स्वच्छता बिना शौचालय के उपयोग के पूरी नहीं कही जा सकती है यह बात बच्चों ने समझा और शौचालय के उपयोग के लिए संकल्प लिया साथ ही अपने घर जाकर लोगों को भी समझाने को कहा और घर ,गांव में शौचालय के उपयोग के लिए जागरूक करके स्वच्छता को बढ़ावा देना और वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया। 

लगभग 218 बच्चों के साथ पांच स्कूलों के लगभग 22 शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। इनमें बलकेश त्रिपाठी, अमित सिंह सुन्दरा से, प्रधानाध्यापक मति अंजना श्रीवास्तव, श्रीकांत नामदेव, रामकेश वर्मा, कृष्णकुमार गौतम इटवा तिल्हा से, प्रधानाध्यापक प्रमोद तिवारी, निधि मैडम, सुरेश सर जरधोवा से, रमजान खान, कोमल कोरी बिरवाही से, प्रधानाध्यापक विनोद पांडे, चरणदास नामदेव,हिपाल लोधी,यपाल सिंह, रजत शुक्ला, शतीश कुशवाहा, शरद वर्मा, रामनाथ सिंगरौल उमरी से कार्यक्रम में शामिल रहे। जरधोवा सरपंच श्री मति रामरानी राजगोंड भी गांव भ्रमण खुले में शौच मुक्त जागरूकता कार्यक्रम में शामिल रही।

उमरी स्कूल में कोच विक्रम सिंह, सुन्दरा में ज्योति चौधरी, इटवा तिल्हा में मानसी विश्वकर्मा, जरधोवा में अंजना यादव फुटबॉल ४ वॉश कार्यक्रम जिला समन्वयक आरती विश्वकर्मा के द्वारा बिरवाही में जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग किया। कार्यक्रम क्षेत्रीय समन्वयक ज्ञानेंद्र तिवारी, जल एवं स्वच्छता विशेषज्ञ आशीष विश्वास के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। खुले में शौच मुक्त और स्वच्छता के लिए नारे लेखन और जागरूकता अभियान में महिलाओं ने  भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

ग्राम जरधोवा, इटवा तिल्हा, सुंदरा में वॉश क्लब के बच्चों के साथ महिलाएं भी स्वच्छता अभियान में आगे आकर गांव भ्रमण कर नारे लेखन का कार्य किया और स्वच्छता का संदेश दिया। महिलाओं ने पहले अपने - अपने  दरवाज़े के सामने सफाई किया इसके बाद ही नारे लेखन का कार्य शुरू किया। महिलाओं ने स्वच्छता के लिए इस तरह से कार्यक्रम करने में खुशी जताई और कहा हमने अपने घर के सामने साफ किया है, हम भी दीवाल लेखन करेंगे।

00000

No comments:

Post a Comment