- आरोपी के विरूद्ध देश के अलग-अलग राज्यो में करीब 35 करोड रूपये की धोखाधडी के 27 प्रकरण दर्ज, ED (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा की जा रही आरोपी की संपत्ति की जाँच
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की पुलिस द्वारा लोन दिलाने के नाम पर 32 लाख रुपये की ठगी करने वाले शातिर आरोपी रोशन सल्डाना को कर्नाटक के मंगलुरू से गिरफ्तार किया गया है। यह आरोपी न केवल पन्ना बल्कि देशभर के कई राज्यों में वित्तीय अपराधों में संलिप्त रहा है। आरोपी के विरूद्ध प्रवर्तन निदेशालय (ED) सहित विभिन्न एजेंसियों में अभी तक कुल 27 आपराधिक प्रकरण दर्ज होना पाए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्ण एस. थोटा ने आज आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि फरियादी साजिद खान निवासी पन्ना ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रिसॉर्ट निर्माण हेतु लोन की आवश्यकता पर उसने मोबाइल के माध्यम से कथित कंपनी "साई कन्सल्टेंट्स, चित्रदुर्गा (कर्नाटक)" से संपर्क किया। कंपनी के लोगों ने लोन स्वीकृत कराने का झांसा देकर लोन प्रक्रिया एवं स्टाम्प डियूटी के नाम पर फरियादी से अलग-अलग किश्तों में कुल 32 लाख रुपये जमा कराए, परंतु न तो लोन स्वीकृत किया गया और न ही रुपये लौटाए गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पन्ना में आरोपियों के विरूद्ध अपराध अप.क्र. 503/25 धारा 318 (4),3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस सायबर सेल शाखा पन्ना की मदद ली गई। जिसके अनुसार पता चला कि मामले का मुख्य आरोपी रोशन सल्डाना अन्य प्रकरणों में पहले से ही मंगलुरू जिला जेल में निरुद्ध है। मामले का एक अन्य आरोपी जिसके बैंक खाता में पैसा जमा हुआ था, उसकी मृत्यु हो चुकी है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट पर ट्रांजिट रिमांड पर पन्ना लाया गया।
पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूँछताछ पर पता चला कि "साई बाबा फाइनेंस कंपनी" पूरी तरह फर्जी थी और उसका कोई अस्तित्व नहीं है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी के बताये अनुसार चित्रदुर्गा एवं बैंगलुरू में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कंपनी का कोई दस्तावेज अथवा राशि आरोपी के पास से बरामद नहीं हुई। गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध E D (प्रवर्तन निदेशालय) सहित देश के अलग-अलग राज्यो में वित्तीय धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग व अन्य गंभीर अपराधों के कुल 27 प्रकरण पंजीबद्ध है। मामले में एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी होना शेष है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा, सउनि रामकृष्ण पाण्डेय, प्र.आर. बृषकेतु रावत, आइमात सेन, खेमचन्द्र राय, आर. सुजीत यादव एवं साइबर टीम पन्ना का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उपरोक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है। पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्ण एस. थोटा ने अपील की है कि किसी भी प्रकार के वित्तीय लेनदेन अथवा लोन प्रक्रिया में केवल मान्यता प्राप्त बैंक/वित्तीय संस्थाओं पर ही भरोसा करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
00000

No comments:
Post a Comment