Tuesday, August 26, 2025

पीपीपी मॉडल पर बनेगा पन्ना का चिकित्सा महाविद्यालय

  • जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में हुआ अनुबंध हस्ताक्षर
  • जनवार में 25 एकड़ भूमि पर कॉलेज का होगा निर्माण


पन्ना। शासन द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में पन्ना जिले को महत्वपूर्ण सौगात प्रदान की गई है। सोमवार को जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में पन्ना सहित चार जिलों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर स्थापित होने वाले नए चिकित्सा महाविद्यालय के लिए संबंधित निवेशक समूहों के साथ अनुबंध पत्रों पर हस्ताक्षर एवं आदान-प्रदान भी किए गए। पन्ना में विवेकानंद बोधी नॉलेज फाउंडेशन की रूचि कपूर को इस आशय का पत्र सौंपा गया।

स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए यह पहल मील का पत्थर साबित होगी। पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोलने की शुरुआत के फलस्वरूप मेडिकल कॉलेज में 75 प्रतिशत सीटें गरीब विद्यार्थियों को निःशुल्क उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मात्र 1 रुपए में 25 एकड़ जमीन देकर पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज खोलने का नवाचार किया है, जिसके तहत जनवार में 100 एमबीबीएस सीट क्षमता के चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

पन्ना में निजी भागीदारी से पीपीपी मॉडल पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज के अनुबंध हस्ताक्षर कार्यक्रम के मौके पर जिला मलेरिया कार्यालय के निकट स्थित जिला प्रशिक्षण केन्द्र में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सुरेश कुमार सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश तिवारी और जिला परिवार कल्याण अधिकारी एवं आयुष्मान के नोडल अधिकारी डॉ. एन.के. गुप्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को वय वंदना कार्ड का वितरण किया गया। साथ ही मातृ-शिशु सुरक्षा को सुदृढ़ करने वाली योजनाओं और डिजिटल नवाचार के रूप में स्मार्ट चैटबॉट की कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी दी गई। अन्य नवीन स्वास्थ्य कार्याक्रमों के बारे में भी अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थितजनों ने एलईडी स्क्रीन के जरिए जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा।

पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने जताया आभार

पन्ना विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने आज मेडिकल कॉलेज की स्थापना के संबंध में अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर निष्पादन पर केन्द्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा सहित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल तथा खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा का आभार व्यक्त किया है।

विधायक ने कहा कि अब मेडिकल कॉलेज की स्थापना एवं बहुप्रतीक्षित मांग का सपना साकार होने से क्षेत्रीयजनों में भी हर्ष व्याप्त है। इससे स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो सकेंगी। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी लोगों को बीमारी के उपचार में बड़ी मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान ही विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के पूर्व पन्ना जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने संबंधी सैद्धांतिक स्वीकृति दिलवाई थी। आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग भोपाल के पत्र क्रमांक 1177, दिनांक 6 अक्टूबर 2023 द्वारा इसकी स्वीकृति प्रदान की गई थी।

00000

No comments:

Post a Comment