Friday, November 7, 2025

पन्ना में किसान को एक साथ खदान में मिले 05 नग हीरे

किस्मत के धनी युवा कृषक बृजेन्द्र कुमार शर्मा जिन्हे हीरे मिले हैं।

पन्ना। बेशकीमती हीरों के लिए प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती इन दिनों हीरों की तलाश करने वाले लोगों पर मेहरबान है। यहाँ एक ही दिन में एक किसान को 5 नग हीरे मिले हैं। हीरे मिलने के बाद से किसान व उसका परिवार बेहद खुश है। लोगों का कहना है कि पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती कब किसकी किस्मत पलट दे, कुछ कहा नहीं जा सकता।

हीरा कार्यालय पन्ना के हीरा पारखी अनुपम सिंह ने आज सायं जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सिरस्वाहा जिला पन्ना निवासी बृजेन्द्र कुमार शर्मा को पट्टे की खदान से 5 नग हीरे मिले हैं। खदान से मिले इन हीरों को उसने शुक्रवार 7 नवम्बर को विधिवत हीरा कार्यालय में जमा किए हैं। आपने बताया कि बृजेन्द्र कुमार ने इसी जून 25 में पट्टा बनवाया था और 6 माह के भीतर ही उसकी किस्मत चमक गई। 

हीरा पारखी ने बताया कि बृजेन्द्र कुमार शर्मा को जेम क्वालिटी के तीन हीरे 2.29, 0.74 तथा 0.77 कैरेट वजन के मिले हैं जबकि दो हीरे 1.08 तथा 0.91 वजन के हीरे मटमैले हैं। किसान को मिले हीरों का कुल वजन 5 कैरेट 79 सेन्ट है। इन सभी हीरों को आगामी नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा। बिक्री से प्राप्त राशि में से शासन की रायल्टी काटने के बाद शेष राशि हीरा धारक को प्रदान की जाएगी। जानकारों के मुताबिक इन हीरों की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए से अधिक है।

वीडियो : 



00000 


No comments:

Post a Comment