Tuesday, November 4, 2025

निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ

  • बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मांगी गई जानकारी प्रदान करें
  • कलेक्टर ऊषा परमार ने पन्ना जिला वासियों से की है अपील



पन्ना। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गत 27 अक्टूबर को निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में जारी कार्यक्रम अंतर्गत मंगलवार से मतदाता सत्यापन की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। बीएलओ द्वारा प्रत्येक विधानसभा के मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर गणना पत्रक का वितरण किया गया एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। 

पवई विधानसभा क्षेत्र में भी बीएलओ द्वारा एनुमेरेशन फॉर्म का वितरण किया गया। एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी समीक्षा जैन द्वारा भ्रमण कर बीएलओ द्वारा संपादित कार्यों का जायजा लिया गया। साथ ही आम नागरिकों एवं मतदाताओं से बीएलओ को आवश्यक सहयोग की अपील भी की।

उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश सहित 12 राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में शुद्ध मतदाता सूची तैयार करने के संबंध में विशेष गहन पुनरीक्षण का निर्णय लिया है, जिसके तहत बीएलओ एवं अन्य अधिकारियों को पूर्व में आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। आगामी 4 दिसम्बर तक बीएलओ द्वारा कम से कम तीन बार मतदाताओं से डोर टू डोर संपर्क किया जाएगा। 

इस दौरान एक जनवरी 2026 की स्थिति में मतदाता सूची में नवीन नाम जोड़ने सहित नाम हटाने और आवश्यक संशोधन के लिए भी आवेदन प्राप्त करेंगे। गणना पत्रक में मतदाता को वांछित जानकारी भरकर देना होगी। इसके आधार पर 9 दिसम्बर को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन तथा दावे आपत्तियों का निराकरण कर 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऊषा परमार ने जिलेवासियों से अपील की है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बूथ लेवल अधिकारियों के द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आपकी मांगी गई जानकारी को प्रदान करें, जिससे भारत निर्वाचन आयोग के कार्य को पूरा किया जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती परमार ने कहा कि आयोग के निर्देश पर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आपके समक्ष बूथ लेवल अधिकारी घर घर पहुंच कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करेगा और गणना पत्र को पूर्ण करने का कार्य भी करेगा। 

इस गणना पत्रक को पूर्ण करने में पूरा सहयोग करें, जिससे कि निर्वाचन आयोग का कार्य समय सीमा में पूर्ण हो सके। उन्होंने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में 2003 एवं 2025 की मतदाता सूची के संबंध में जानकारी मांगी जाएगी एवं बूथ लेवल अधिकारी के द्वारा आवश्यक जानकारी प्रदान की जाएगी तथा गणना पत्रक भी प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें आवश्यक जानकारी की पूर्ति कर एवं हस्ताक्षर कर बूथ लेवल अधिकारी को वापस करना होगा।

00000  

No comments:

Post a Comment