- संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने दिए निर्देश
- दीनदयाल और मोबाइल रसोई योजना का क्रियान्वयन और बेहतर हो
पन्ना। प्रधानमंत्री आवास योजना में पन्ना की स्थिति ठीक नहीं होने पर कमिश्नर ने नाराजगी जताई है। आयोजित समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों की सतत मॉनीटरिंग सुनिश्चित की जाए तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों का निर्माण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने पन्ना सहित दमोह और निवाड़ी के नगरीय क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना की अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी ने सागर संभाग के नगरीय क्षेत्रों में संचालित दीनदयाल रसोई और मोबाइल रसोई योजना का क्रियान्वयन और अधिक बेहतर व पारदर्शी ढंग से करने के निर्देश नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। कमिश्नर ने कहा कि इस योजना के तहत गरीब और कमजोर तबके के लोगों को सस्ते दरों पर भोजन मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना का सागर संभाग में प्रभावी क्रियान्वयन होना चाहिए। इस योजना का लाभ जरूरतमंद लोगों को मिलना चाहिए।
कमिश्नर ने मोबाइल रसोई योजना का भी बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। कमिश्नर ने कहा कि मोबाइल रसोई योजना मजदूरी करने वाले लोगोें को भोजन उपलब्ध कराने के लिए एक अच्छी योजना साबित हुई है। इस योजना का प्रचार-प्रसार भी कराया जाए तथा मजदूरों को उनके कार्य स्थल पर स्वच्छ और शुद्ध भोजन सस्ते दरों पर उपलब्ध कराया जाए।
कमिश्नर श्री सुचारी ने उक्त निर्देश नगरीय प्रशासन विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिश्नर ने नगरीय क्षेत्रों में आश्रय शालाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि आश्रय शालाओं में अच्छी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। आश्रय शालाओं में रहने वाले लोगों का समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। समीक्षा के दौरान संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन ने बताया कि सागर संभाग में 20 दीनदयाल रसोई घर संचालित हैं, जिससे चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 6 लाख 29 हजार लोगों को सस्ते दरों पर भोजन मुहैया कराया गया है। वहीं सागर संभाग में मोबाइल रसोई के माध्यम से 88 हजार से अधिक लोगों को सस्ते दरों पर भोजन मुहैया कराया गया है।
बैठक में कायाकल्प योजना के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण की समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्रों में कायाकल्प योजना के अंतर्गत सड़कों का निर्माण गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार का गतिरोध उत्पन्न नहीं होना चाहिए। बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग को सीएम हेल्पलाइन योजना के तहत प्राप्त शिकायतों की स्थिति की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का निराकरण सभी अधिकारी सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ करें अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
00000


No comments:
Post a Comment