पन्ना। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती कल रात्रि पन्ना पहुंची और सर्किट हाउस में विश्राम किया। आज उन्होंने भगवान श्री जुगल किशोर, बलदाऊ जी एवं प्राणनाथ मंदिर में दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा कि हमारा देश पहले बहुत मजबूत था, कालिंजर जैसे किले बनाये। हमारी विरासत बहुत मजबूत रही है लेकिन अब हम कमजोर हो गए हैं। आपने कहा जब मैं कल कालिंजर के किले से निकल रही थी तब मन में विचार आया कि हमारी संस्कृति कितनी समृद्ध है। उमा भारती ने कहा कि पहले हम बहुत समर्थ थे, अब हम इंडिविजुअल कमजोर हो गए हैं। हम गंगा, गाय और प्रकृति की रक्षा करें तभी सामर्थवान बनेंगे। यदि हमने इन चीजों का संरक्षण नहीं किया, तो बहुत नुकसान उठाना पड़ेगा।
बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाए जाने के सवाल पर आपने कहा कि हमारी पार्टी छोटे राज्यों के गठन का समर्थन करती है, क्योंकि इससे प्रशासनिक सुविधा और विकास की गति बढ़ती है। लेकिन अभी तक जो मांग की जाती रही है उसे दो राज्यों से अलग बुंदेलखंड की मांग उठाते रहे हैं। मध्य प्रदेश के लोग उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में मिलना नहीं चाहते। इस कारण से एक प्रदेश से अलग बुंदेलखंड की मांग की जाए तो बेहतर होगा और मैं इसका समर्थन करती हूं।
गंगा संरक्षण पर बोलते हुए उमा भारती ने कहा कि “गंगा हमारी संस्कृति और आस्था की आत्मा है, उसकी स्वच्छता और संरक्षण बेहद जरूरी है।” गंगा, गाय, प्रकृति इसका संरक्षण बहुत जरूरी है तभी समाज और राष्ट्र का कल्याण होगा। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के पन्ना आने पर उनसे खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा व पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह मिलने पहुंचे।
00000

No comments:
Post a Comment