Thursday, November 13, 2025

पन्ना के धरमसागर तालाब परिसर का होगा सौंदर्यीकरण

  • जिपं सीईओ ने अधिकारियों के साथ किया स्थल का निरीक्षण
  • यह स्थल टूरिस्ट और पिकनिक स्पॉट के रूप में होगा विकसित 


पन्ना। मन्दिरों के शहर पन्ना में पहाड़ियों की तलहटी में स्थित झीलनुमा प्राचीन धरमसागर तालाब परिसर का सौंदर्यीकरण करके उसे टूरिस्ट और पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जायेगा। यहाँ पर वृहद रूप में सौंदर्यीकरण सहित अन्य विकास कार्य किया जाना प्रस्तावित है। विभिन्न कार्यों के समय पर क्रियान्वयन के उद्देश्य से एवं समयबद्ध कार्ययोजना के मुताबिक आवश्यक कार्य प्रारंभ किया जाएगा। 

जिला कलेक्टर के निर्देश पर गुरूवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण शशिकपूर गढ़पाले एवं सीएमओ उमाशंकर मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों के साथ विकास कार्य स्थल का निरीक्षण किया गया और अधिकारियों को समय सीमा मेें वांछित कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अवैध अतिक्रमणकारी परिवार के सदस्यों से चर्चा कर नियत समय सीमा में निर्धारित सीमा से अतिक्रमण हटाने की समझाईश दी। इसके अलावा कुछ परिवारों को पूर्ण रूप से सतना बैरियर, काष्ठागार के निकट स्थित भूमि पर विस्थापन के संबंध में निर्देशित किया गया। 

इस दौरान विकास कार्य दायरे की चिन्हांकित सीमा को सुरक्षित करने के लिए फैंसिंग कार्य कराने पर भी चर्चा हुई। साथ ही पक्की सड़क के दोनों किनारों पर पेबर्स लगाने, चिन्हित स्थानों पर स्टोन पिचिंग कार्य सहित पार्क और गार्डन के विकास के लिए बाधारहित कार्य कराने पर भी चर्चा की गई। अधिकारियों ने पैदल भ्रमण कर विभिन्न कार्यों के स्थल का निरीक्षण किया और नवीन एस्टीमेट सहित आर्किटेक्चर से आवश्यक प्लान तैयार कराने तथा नवीन प्रोजेक्ट के तहत नए सिरे से विकास कार्य की रूपरेखा पर भी विचार विमर्श किया।  


जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि धरमसागर तालाब के सौंदर्यीकरण से नगरवासियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। साथ ही प्राचीन तालाब और परिसर के नवीन स्वरूप से पन्ना नगर की अलग पहचान भी स्थापित होगी। निरीक्षण के दौरान वन विभाग की भूमि से भी अवैध अतिक्रमण हटाने के संबंध में जरूरी समन्वय के लिए अधिकारियों से जानकारी लेकर जरूरी निर्देश दिए गए। नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारियों को तालाब घाट परिसर की नियमित रूप से बेहतर साफ-सफाई तथा संयुक्त टीम के गठन के लिए भी निर्देशित किया गया। 

मौके पर उपस्थित सीएमओ को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि नगर के प्राचीन धरमसागर तालाब के बेहतर स्वरूप में कायाकल्प से यह स्थान पुरा धरोहर के संरक्षण के साथ टूरिस्ट और पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित होगा। आगामी दिनों में महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा का लोकार्पण किया जाना भी प्रस्तावित है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम संजय कुमार नागवंशी एवं तहसीलदार अखिलेश प्रजापति भी उपस्थित रहे।

00000

No comments:

Post a Comment