![]() |
| पन्ना टाइगर रिजर्व मड़ला कोर गेट के गाइड अपनी समस्या बताते हुए। |
पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में पिछले तीन दिनों से गाइडों की हड़ताल चल रही है। इस हड़ताल के चलते पन्ना टाइगर रिज़र्व भ्रमण हेतु आने वाले पर्यटक परेशान हो रहे हैं। पर्यटक वाहनों के साथ गाइडों के न जाने से टाइगर रिजर्व के कोर जोन में नियमों का उल्लंघन भी हो रहा है।
उल्लेखनीय है की विगत तीन दिनों से पन्ना टाइगर रिजर्व के गाइड हड़ताल पर है। हड़ताल किए जाने की मुख्य वजह पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक द्वारा अचानक जारी किया गया एक आदेश है। गाइडों के मुताबिक 13 नवंबर को बिना किसी पूर्व सूचना के कोर गेट मंडला एवं झिन्ना गेट बफर में नए गाइडों की भर्ती का आदेश कर दिया गया है।
मंगलवार को इन गाइडों ने अपनी मांगों के निराकरण हेतु भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं स्थानीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा तथा विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह से जिला मुख्यालय पहुंचकर मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है। गाइडों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि कोर गेट मंडला में पहले से ही पर्याप्त संख्या में 49 गाइड कार्यरत हैं । उन्हें वर्तमान में भी प्रतिदिन रोजगार नहीं मिल पा रहा है। नई भर्ती हो जाने से पुराने गाइडों की आजीविका पर सीधा असर पड़ेगा और उनकी बेरोजगारी की समस्या और बढ़ जाएगी। उन्होंने मांग पत्र के माध्यम से क्षेत्र संचालक द्वारा की गई इस नई गाइड भर्ती को तत्काल प्रभाव से रोके जाने और पुराने गाइडों को यथावत उनके पद पर बनाए रखने की मांग की है।
बताया गया है कि कोर गेट मंडला की महिला गाइडों को झिन्ना बफर में नाइट सफारी में जाने हेतु कहा जा रहा है। इस पर कोर क्षेत्र की महिला गाइडों ने सुरक्षा का हवाला देते हुए इस पर असहमति जताई है। गाइडों का कहना है कि पन्ना टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मोहित सूद ने महिला गाइड के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए कहा है कि अगर बफर नाइट सफारी में नहीं जाना तो आप नौकरी छोड़ दें। डिप्टी डायरेक्टर के इस व्यवहार से महिला गाइड अत्यधिक आहत हैं। सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने गाइडों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनकी मांगों के त्वरित और उचित निराकरण के लिए आश्वासन दिया है।
00000


No comments:
Post a Comment