- फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत प्रारंभिक मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन, 22 जनवरी तक प्राप्त किए जाएंगे दावा-आपत्तियां
पन्ना। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पन्ना जिले की समस्त तीन विधानसभाओं में संचालित मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत मंगलवार को प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। आयोग द्वारा विगत 27 अक्टूबर को पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा के पूर्व जिले में दर्ज कुल मतदाताओं की संख्या 7 लाख 76 हजार 76 थी। अब प्रकाशित प्रारंभिक सूची मुताबिक कुल 40 हजार 144 मतदाता कम हुए हैं।
अद्यतन स्थिति अनुसार जिले की समस्त तीन विधानसभा में कुल 7 लाख 35 हजार 932 मतदाता हैं। इनमें 3 लाख 41 हजार 97 महिला मतदाता एवं एक अन्य मतदाता भी शामिल है। पवई विधानसभा में सर्वाधिक 2 लाख 72 हजार 844 मतदाता एवं गुनौर विधानसभा में सबसे कम 2 लाख 24 हजार 289 मतदाता हैं, जबकि पन्ना विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 38 हजार 799 है। पवई में एक लाख 27 हजार 222, गुनौर में एक लाख 3 हजार 813 और पन्ना विधानसभा में एक लाख 10 हजार 62 महिला मतदाता सहित एक अन्य मतदाता दर्ज है।
निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत 4 नवम्बर से 18 दिसम्बर तक गणना प्रपत्र वितरण, संग्रहण एवं डिजिटाईजेशन संबंधी कार्य पूर्ण किया गया था। मंगलवार को प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन उपरांत दावा-आपत्ति प्राप्त करने का कार्य भी आरंभ हो गया है। आगामी 22 जनवरी तक दावा आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। 23 दिसम्बर से 14 फरवरी तक नोटिस तामीली, सुनवाई एवं सत्यापन सहित दावा व आपत्ति निराकरण की प्रक्रिया संचालित रहेगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी को होगा। एसआईआर अवधि में 19 से 22 दिसम्बर तक मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण का कार्य भी संचालित किया गया, जिसके तहत अब नवीन मतदान केन्द्रों को शामिल कर जिले में कुल 1004 मतदान केन्द्र हैं।
308 सर्विस वोटर्स, 18-19 आयु वर्ग के 4490 मतदाता
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत प्रकाशित प्रारंभिक मतदाता सूची में कुल 308 सर्विस वोटर्स भी दर्ज हैं। पन्ना में सर्वाधिक 186 एवं पवई व गुनौर विधानसभा में क्रमशः 35 एवं 87 सेवा निर्वाचक मतदाता हैं। जिले के समस्त तीन विधानसभा में 18 से 19 आयु वर्ग के 4 हजार 490, 20 से 29 आयु वर्ग के एक लाख 71 हजार 434, 30 से 39 आयु वर्ग के एक लाख 97 हजार 476, 40 से 49 आयु वर्ग के एक लाख 44 हजार 498, 50 से 59 आयु वर्ग के एक लाख 8 हजार 16, 60 से 69 आयु वर्ग के 67 हजार 369, 70 से 79 आयु वर्ग के 32 हजार 36, 80 से 89 आयु वर्ग के 9 हजार 269, 90 से 99 आयु वर्ग के एक हजार 237, 100 से 109 आयु वर्ग के 58, 110 से 119 आयु वर्ग के निरंक तथा 120 वर्ष एवं अधिक आयु के 48 मतदाता शामिल हैं।
00000

No comments:
Post a Comment