Sunday, December 23, 2018

यातायात पुलिस ने पकड़े रेत से भरे 10 ओवरलोड ट्रक


  •  केन नदी में मशीनों से हो रहा रेत का अवैध उत्खनन
  •  खनन माफियाओं की गतिविधियों पर नहीं लगा अंकुश


पुलिस लाइन पन्ना परिसर में खड़े रेत से भरे ओवरलोड ट्रक 

अरुण सिंह,पन्ना। जिले की जीवनदायिनी केन नदी को रेत माफियाओं ने कुरूक्षेत्र में तब्दील कर दिया है। यहां स्वीकृत खदानों के अलावा कई जगह अवैध खदानें भी नियमों को तांक में रखकर संचालित हो रही हैं। खदान क्षेत्रों में रेत माफियाओं के गुर्गे हथियारों से लैस होकर हर समय तैनात रहते हैं, ऐसी स्थिति में किसी की क्या मजाल कि वह नदी में चलने वाली खदानों की तरफ रुख करे। केन नदी में जिस तरह से भारी भरकम दैत्याकार मशीनों से रेत का उत्खनन हो रहा है, उसे देखते हुये ऐसा प्रतीत होता है कि या तो खनन माफियाओं की दबंगई और गुण्डागर्दी के आगे प्रशासन बेवश और लाचार है या
फिर प्रशासन की मौन सहमति से ही खनन माफिया केन नदी का सीना छलनी करने में जुटे हुये हैं।
उल्लेखनीय है कि नदी से रेत निकालने में मशीनों का उपयोग प्रतिबन्धित है। बावजूद इसके दर्जनों की संख्या में जेसीबी व पोकलेन मशीन दिन-रात केन नदी से रेत निकालने में जुटी रहती हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि बड़े पैमाने पर चल रहे रेत के इस अवैध कारोबार पर नियंत्रण करने में प्रशासन नाकाम साबित हुआ है। सैकड़ों ट्रक रेत प्रतिदिन केन नदी से निकल रही है,इन रेत से भरे ओवरलोड ट्रकों और डम्फरों की आवाजाही तथा धमाचौकड़ी से सड़कों के परखच्चे उड़ गये हैं। अजयगढ़ घाटी तो रेत से भरे ओवरलोड वाहनों के कारण इस कदर ध्वस्त हो चुकी है कि अब इस मार्ग पर यात्रा करना खतरनाक और जोखिमभरा हो चुका है। ओवरलोडिंग का यह आलम है कि ट्रक व डम्फर की अन्तिम सीमा तक और उससे भी ऊपर ठूँस-ठूँसकर बालू भरी जा रही है। भयावह हो रहे हालातों की खबरें प्रकाशित होने पर यदा-कदा इन ओवरलोड रेत से भरे ट्रकों और डम्फरों के विरूद्ध कार्यवाही करने की खानापूर्ति की जाती है,
ताकि प्रशासन की नियत व मंशा पर सवाल न उठें। लेकिन छुटपुट कार्यवाही के बाद रेत के अवैध कारोबार का यह खेल फिर यथावत चलने लगता है। यातायात पुलिस द्वारा ओवरलोड ट्रकों के विरूद्ध आज की गई कार्यवाही के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दहलान चौकी रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान बालू से भरे 10 ओवरलोड ट्रक जब्त किये गये हैं। इन ट्रकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुये 1 लाख 50 हजार रू. समन शुल्क वसूल किया गया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी यातायात सूबेदार ज्योति दुबे, प्रधान आरक्षक सज्जन प्रसाद, राकेश शर्मा, आरक्षक सुनील पाण्डे, विक्रम बागले, पवन शर्मा, प्रभुदयाल सेन, भूपाल सिंह  व महेन्द्र कुमार द्वारा की गई। मजे की बात तो यह है कि प्रतिदिन सैकड़ों ओवरलोड रेत से भरे वाहन पन्ना बाईपास मार्ग आरटीओ आफिस के सामने से गुजरते हैं लेकिन परिवहन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती। परिवहन विभाग की भूमिका का निर्वहन पन्ना जिले में यातायात पुलिस कर रही है।
--

No comments:

Post a Comment