- बाघों का दीदार होने के कारण बढ़ी है पर्यटकों की संख्या
- पन्ना टाइगर रिज़र्व में हैं 40 से अधिक बाघ
पन्ना टाइगर रिज़र्व में अपने इलाके का जायजा लेता बाघ |
अरुण सिंह,पन्ना। बाघों से आबाद हो चुके म.प्र. के पन्ना टाईगर रिजर्व में देशी व विदेशी पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस साल टूरिस्ट सीजन में 35 हजार से भी अधिक पर्यटक पन्ना टाईगर रिजर्व में भ्रमण के लिये पहुँचे हैं। मानसून सीजन शुरू होने के साथ ही अब 1 जुलाई से पन्ना टाईगर रिजर्व के द्वार पर्यटकों के लिये बन्द हो गये हैं। पूरे तीन माह तक पर्यटक अब पार्क का भ्रमण कर बाघों का दीदार नहीं कर पायेंगे। लेकिन इस दौरान पाण्डव जल प्रपात व रनेह फाल के अप्रितिम सौन्दर्य को पर्यटक जरूर निहार सकेंगे। बारिश के मौसम में भी यहां पर्यटन चालू रहता है।
क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व के.एस. भदौरिया ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। वर्ष 2017-18 के पर्यटन सीजन में 24128 देशी व 6712 विदेशी पर्यटक पन्ना टाईगर रिजर्व के भ्रमण हेतु पहुँचे थे, जबकि इस वर्ष 2018-19 में 29131 देशी व 6752 विदेशी पर्यटकों ने पार्क भ्रमण कर बाघों व अन्य वन्य प्राणियों का दीदार किया। मौजूदा समय पन्ना टाईगर रिजर्व में 40 से भी अधिक बाघ हैं। जबकि पन्ना लैण्ड स्केप में कुल विचरण कर रहे बाघों की संख्या 65 के लगभग है। यह संख्या पन्ना टाईगर रिजर्व के इतिहास में सर्वाधिक है। श्री भदौरिया ने बताया कि पन्ना के जंगलों में स्वच्छन्द रूप से विचरण कर रहे बाघों की सतत मॉनीटरिंग के लिये पार्क में कैमरा ट्रैप मॉनीटरिंग सिस्टम के तहत 200 कैमरे लगाये गये हैं। वॉच टॉवर तथा अस्थाई कैम्पों के माध्यम से भी बाघों की निगरानी की जा रही है।
0000
दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर |
No comments:
Post a Comment