- नीलामी में 29.46 एवं 18.13 कैरेट वजन का हीरा भी शामिल
- भारी सुरक्षा के बीच हीरा कारोबारी लगा रहे बोली
अरुण सिंह,पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की उथली हीरा खदानों से प्राप्त हुये 300 कैरेट से भी अधिक 224 नग हीरों की भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नवीन कलेक्ट्रेट भवन में नीलामी हो रही है। हीरों की इस नीलामी में पन्ना के अलावा बाहर से आये हीरा कारोबारी भी भाग लेकर बोली लगा रहे हैं। नीलामी में रखे गये 29.46 कैरेट एवं 18.13 कैरेट वजन वाले दो बेशकीमती हीरे आकर्षण का केन्द्र बने हुये हैं। इनके अलावा भी नीलामी में जेम क्वालिटी वाले अन्य कई बड़े हीरे हैं जिनकी कीमत लाखों में है।
हीरा अधिकारी पन्ना आर.के. पाण्डेय ने जानकारी देते हुये बताया कि नीलामी में 309.57 कैरेट के कुल 224 नग हीरे रखे गये हैं। इनमें जेम क्वालिटी (उज्जवल किस्म) वाले कई बड़े हीरे भी शामिल हैं। इन कीमती हीरों को खरीदने के लिये हीरा कारोबारियों में होड़ मची हुई है। बताया गया है कि नीलामी में आधा सैकड़ा से भी अधिक हीरा व्यवसायी भाग ले रहे हैं। सुबह के समय हीरा व्यवसायी नीलामी में रखे गये हीरों की जाँच परख करते हैं और दोपहर बाद इनकी नीलामी शुरू होती है। नीलामी में रखे गये हीरों की उच्चतम बोली लगाने वालेे व्यवसायी (बोलीदार) को अन्तिम निर्णय के तुरन्त बाद नीलामी राशि का 20 प्रतिशत जमा करना होता है। हीरा नीलामी की शेष राशि 30 दिन में अनिवार्य रूप से जमा करनी होती है।
00000
No comments:
Post a Comment