Monday, October 7, 2019

मानव जीवन को बचाने पर्यावरण का संरक्षण जरूरी : भदौरिया

  •  वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के समापन पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
  •   पन्ना के बाघों व उनके रहवास स्थलों का संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी


वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये  क्षेत्र संचालक के. एस. भदौरिया। 

अरुण सिंह,पन्ना। पर्यावरण और वन्य प्राणियों की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है, मानव जीवन को बचाने के लिये भी पर्यावरण का संरक्षण बेहद जरूरी है। यह बात वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के समापन अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये पन्ना टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक के.एस. भदौरिया ने कही। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पन्ना टाईगर रिजर्व के संस्थापक पूर्व सांसद लोकेन्द्र सिंह की मौजूदगी विशेष उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में टाईगर रिजर्व के अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य व शिक्षकगण शामिल रहे।
इस गरिमामय समारोह को संबोधित करते हुये क्षेत्र संचालक श्री भदौरिया ने कहा कि यह पन्ना जिलावासियों के लिये गर्व की बात है कि यहां आज की स्थिति में 50 से भी अधिक बाघ हैं। आपने बताया कि जन समर्थन से बाघ संरक्षण के नारे को चरितार्थ करते हुये हमारा यह प्रयास है कि पन्ना के लोग अपनी इस धरोहर के बचाये रखने के लिये सक्रिय भागीदारी निभायें। इसके लिये बफर क्षेत्र के ग्रामों में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमें ग्रामीणों का उत्साहजनक समर्थन व सहयोग मिल रहा है। श्री भदौरिया ने बताया कि कोर क्षेत्र की तरह बफर क्षेत्र में भी वन्य प्राणियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो इस दिशा में प्रभावी कदम उठाये गये हैं। बफर क्षेत्र में 61 सुरक्षा चौकियां बनाई गई हैं, जहां से चौबीसों घण्टे वन व वन्य प्राणियों की निगरानी की जाती है। आपने बताया कि बाघों की निरन्तर बढ़ रही संख्या के चलते अनेकों बाघ कोर क्षेत्र से बाहर निकलकर बफर क्षेत्र के जंगल में विचरण कर रहे हैं। ऐसे संकेत भी मिले हैं कि बाघिन अपने शावकों के साथ बफर क्षेत्र में विचरण कर रही है। श्री भदौरिया ने आश्वस्त किया कि बफर क्षेत्र में विचरण करने वाले बाघ, बाघिन व शावक पूर्णरूपेण सुरक्षित हैं।

पर्यावरण का संतुलन आवश्यक: लोकेन्द्र सिंह





पूर्व सांसद लोकेन्द्र सिंह ने पर्यावरण के संतुलन को मानव जीवन के लिये आवश्यक बताया। आपने कहा कि पन्ना में जंगल है, इसीलिये हमें पानी मिल पा रहा है, जंगल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। पूर्व सांसद ने इस मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुये बताया कि उन्होंने कैसे और किन परिस्थितियों में यहां वनों व वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिये राष्ट्रीय उद्यान का निर्माण तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी से मिलकर कराई थी। कार्यक्रम को पत्रकार अरूण सिंह, नेचर कैम्प आयोजित करने में अहम भूमिका निभाने वाले शिक्षाविद अम्बिका प्रसाद खरे, उप संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व जरांडे ईश्वर रामहरि  तथा उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य श्रीमति निशा जैन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन आलोक खरे तथा आभार प्रदर्शन सहायक संचालक प्रतिभा शुक्ला ने किया।

प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी छात्र-छात्रायें हुये पुरूस्कृत




वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी बच्चों में से जिन्होंने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित  किया है उन्हें समापन समारोह में पुरूस्कृत किया गया। समारोह के अतिथिया ने इन बच्चों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न भेंट किया। पार्क प्रबन्धन द्वारा इन सभी बच्चों को टाईगर रिजर्व का भ्रमण भी कराया जायेगा।
समारोह में पुरूस्कृत हुये छात्र-छात्राओं में चित्रकला प्रतियोगिता प्राथमिक वर्ग में  कु. मोहनी बाला म.दु.रा.ल.उ.मा.विद्यालय पन्ना प्रथम, कु. सेजल जाटव द्वितीय तथा आदर्श प्यासी डीएव्ही स्कूल मझगवां को तृतीय पुरूस्कार मिला। चित्रकला प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में लक्ष्य रोहितास डीएव्ही स्कूल, देवांश शुक्ला डीएव्ही स्कूल तथा कु. कृष्ण शर्मा केन्द्रीय विद्यालय पुरूस्कृत हुये। इसी तरह निबन्ध प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में सत्यम पटेल लिस्यू आनन्द विद्यालय प्रथम, वासुदेव मिस्त्री द्वितीय तथा कु. प्रिंसी साहू सरस्वती उ.मा.वि. पन्ना को तृतीय पुरूस्कार मिला। निबन्ध प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में सिद्धार्थ तिवारी आर.पी. स्कूल पन्ना प्रथम, कु. पलक सेन रॉयल पब्लिक स्कूल द्वितीय तथा कु. आस्था मिश्रा लिस्यू आनन्द विद्यालय पन्ना को तृतीय पुरूस्कार मिला।


क्विज प्रतियोगिता में शिवम त्रिपाठी व संदीप पटेल अरविन्दों स्कूल को प्रथम, कु. करूणा कुशवाहा व पुनीत दहायत लिस्यू आनन्द विद्यालय को द्वितीय तथा हरिओम तिवारी व नदीम खान रॉयल पब्लिक स्कूल को तृतीय पुरूस्कार प्राप्त हुआ। समापन समारोह के दिन ही आयोजित हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में तर्क प्रस्तुत करने पर कु. मेघना सिंह लोधी लिस्यू आनन्द विद्यालय को प्रथम, कु. आकांक्षा मिश्रा लिस्यू आनन्द विद्यालय को द्वितीय तथा अक्षय तिवारी डीएव्ही स्कूल को तृतीय पुरूस्कार मिला। जबकि विपक्ष में अपनी बात रखने वाले प्रतिभागियों में सुयश त्रिपाठी डीएव्ही स्कूल को प्रथम, अरिओम तिवारी रॉयल पब्लिक स्कूल को द्वितीय तथा शिवम त्रिपाठी अरविन्दो स्कूल पन्ना को तृतीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।
00000


No comments:

Post a Comment