Friday, October 2, 2020

जंगल के नाले में 20 वर्षीय युवती का मिला शव, हत्या की आशंका

जंगल से निकलने वाला नाला जहाँ युवती का शव मिला। 

अरुण सिंह,पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आज एक 20 वर्षीय युवती का जंगल के नाले में शव मिला है। मृतिका थाना कोतवाली पन्ना अंतर्गत ग्राम मड़ैयन की निवासी है, जो विगत 27 सितंबर से लापता थी। शुक्रवार 2 अक्टूबर को गांव के निकट ही जंगल से गुजरने वाले गुंदहला नाले में युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है। पुलिस द्वारा मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है। लेकिन हत्या क्यों व किन परिस्थितियों में हुई यह अभी रहस्य है।  

शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी व थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। नाले में शव कई दिनों से पड़ा होने के कारण उसके शरीर का अधिकांश हिस्सा गल गया था। युवती के गले में कपड़े की गांठ लगी हुई पाई गई, इससे उसका गला दबाकर हत्या किये  जाने की आशंका जताई जा रही है। शव से कुछ ही दूरी पर उसकी दोनों चप्पलें व्यवस्थित रूप से उतारी हुई पाई गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मडैयन निवासी 20 वर्षीय युवती विगत 27 सितंबर से लापता थी। युवती के परिजनों ने उसके गुम होने की जानकारी पुलिस को भी दी थी। इसके बाद शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम मडैयन के गोंदलहा नाला के पास एक महिला का शव पड़ा हुआ है। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि नाले में कई दिनों से पड़े होने के कारण शरीर का अधिकांश हिस्सा गल चुका था। हालांकि परिजनों द्वारा घटना स्थल से पाये गये कपड़ों, चप्पल सहित अन्य चीजों से उसकी पहचान कर ली है। मामले की जानकारी लगने के बाद पुलिस द्वारा डॉग स्क्वाट को बुलाया गया और एफएसएल अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम से जुड़े भौतिक साक्ष्यों को इकट्ठा किया। बताया गया कि प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। पंचनामा बनाये जाने के बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। यहां डॉक्टरों के पैनल ने मृतका का पीएम किया है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट और बिसरा की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मामले में एसपी मयंक अवस्थी ने आशंका जताई है कि युवती यहां पर किसी के बुलाने पर आई होगी। उन्होंने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि कोई संपर्क में था। उसके बुलाने पर ही यह घटना होना प्रतीत होता है। मेडिकल परीक्षण कराकर हत्या का कारण पता करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल से भी पता करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

00000 

No comments:

Post a Comment