भालू की सांकेतिक फाइल फोटो। |
अरुण सिंह,पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पर्यटन गांव मंडला के पास नाले के किनारे स्थित अर्जुन के पेड़ से नीचे गिरने पर एक भालू गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है, जिसे आज सुबह पन्ना टाइगर रिजर्व के रेस्क्यू दल द्वारा प्रकृति व्याख्या केंद्र कर्णावती लाया गया है। यहां पर घायल हुए भालू का इलाज चल रहा है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मंडला गांव के पीछे नाले में अर्जुन के ऊंचे पेड़ पर भालू चढ़ा हुआ था। पेड़ की कमजोर सूखी डाल में जैसे ही भालू पहुंचा, डाल टूट गई और भालू तकरीबन 25 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। जानकारी मिलने पर पार्क प्रबंधन द्वारा रात में घायल भालू की निगरानी कराई गई और सुबह होते ही रेस्क्यू दल द्वारा घायल भालू को उपचार के लिए कर्णावती लाया गया। पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी चिकित्सक डॉक्टर संजीव कुमार गुप्ता द्वारा इस घायल हुए भालू का इलाज किया जा रहा है। बताया गया है कि लगभग 8-10 वर्ष की उम्र के इस मादा भालू के रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है, जो काफी पीड़ादायी है। चोट के कारण भालू के शरीर का पिछला हिस्सा उठ नहीं पा रहा। पूरी सुरक्षा और देखरेख के बीच घायल मादा भालू को पिंजरे में रखा गया है।
00000
No comments:
Post a Comment