Monday, October 19, 2020

शिकार के साथ पेड़ में चढ़ रहा था तेंदुआ और पहुंच गया बाघ

  •   जंगल के राजकुमार की पूरी मेहनत पर फिर गया पानी 
  •  शिकार को छीनकर बाघ ने स्वादिस्ट नास्ते का लिया मजा 

तेंदुए से छीनकर शिकार को पेड़ से नीचे गिराने में जुटा बाघ। 

अरुण सिंह,पन्ना। जंगल की दुनिया कितनी निराली और रोमांच से भरी होती है, यह जंगल में जाकर ही देखा वह अनुभव किया जा सकता है। मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में इन दिनों पर्यटक जंगल के अद्भुत रोमांचक नजारों का दीदार कर भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं। सोमवार 19 अक्टूबर को सुबह पर्यटकों को एक ऐसा दुर्लभ दृश्य देखने को मिला कि वे कुछ क्षण के लिए हतप्रभ और अवाक ही रह गये। इस दृश्य को जिप्सी चला रहे चालक मनोज सेन ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो बेहद पसंद किया जा रहा है।

 दरअसल आज सुबह जंगल का राजकुमार कहे जाने वाले तेंदुआ ने घात लगाकर सांभर के बच्चे का शिकार किया और इत्मीनान से खाने के लिए उसे लेकर वह पीपरटोला से पहले ट्विन नाका के पास कुसुम के पेड़ में चढऩे लगा। सागौन के वृक्षों से घिरे इस पेड़ में तेंदुआ अपने पसंदीदा शिकार को लेकर चढ़ पाता, इसके पहले ही वहां पर अचानक वनराज आ धमके। वनराज की नजर जैसे ही तेंदुआ व उसके शिकार पर पड़ी, उनकी भी नियत पलट गई और शिकार को देख लार टपकने लगी। बिना देरी किये फुर्ती के साथ वनराज पहुंचे और तेंदुआ के शिकार को उछल कर पकड़ लिया। पेड़ के नीचे बाघ को देख तेंदुआ की हालत खराब हो गई और बड़ी मेहनत से हासिल किये गये शिकार को न चाहते हुए भी छोडऩा पड़ा। तेंदुआ अपनी जान बचाकर पेड़ के ऊपर ऊंची डाल पर जा बैठा और लाचारी की दशा में अपना शिकार बाघ को ले जाते देखता रहा। पेड़ के तने में फंसे सांभर के बच्चे को बाघ ने बड़ी मशक्कत के बाद नीचे गिराया और वहीं पास में ही बैठकर नर्म व मुलायम सांभर का नाश्ता किया। यह रोमांचक नजारा सुबह लगभग 9:00 बजे का है, जिसे दो जिप्सियों में सवार 11 पर्यटकों ने देखा और इसका भरपूर आनंद लिया।

पन्ना टाइगर रिज़र्व में दिखे रोमांचक द्रश्य का वीडियो -


00000


No comments:

Post a Comment