Wednesday, October 7, 2020

वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का समापन, पुरष्कृत हुये प्रतिभागी


पन्ना। वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते इस वर्ष शासन के निर्देशानुसार वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन सीमित रूप से किया गया है। इस वर्ष वन्यप्राणी सप्ताह के दौरान कबिता पाठ प्रतियोगिता, बाघ सखा दीवार चित्रकला प्रतियोगिता एवं मिट्टी का जादू मूर्ति कला प्रतियोगिता परिक्षेत्र स्तर पर आयोजित की जानी थी। परिक्षेत्र स्तर पर बाल सखा चित्रकला प्रतियोगिता एवं मूर्ति कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। परिक्षेत्रों ने बाल सखा चित्रकला प्रतियोगिता एवं मूर्तिकला प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता प्रतिभागी टीम को पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का कार्यक्रम कार्यालय क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व  में 7 अक्टूबर गुरुवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम  बालागुरु के. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती मीना मिश्रा वन मण्डलाधिकारी दक्षिण पन्ना वन मण्डल की अध्यक्षता एवं उप संचालक जरांडे ईश्वर रामहरि की  उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।  बाघसखा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान परिक्षेत्र पन्ना कोर की टीम को, द्वितीय स्थान पार्क कार्यालय की टीम एवं तृतीय स्थान मढ़िया दौ एवं मड़ला को संयुक्त रूप से प्रदाय किया गया। इसी प्रकार मिट्टी का जादू मूर्ति कला प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार किशनगढ़ बफर, द्वितीय किशनगढ़ कोर एवं तृतीय किशनगढ़ बफर को प्रदाय किया गया। बाघ सखा चित्रकला प्रतियोगिता एवं मिट्टी का जादू मूर्तिकला प्रतियोगिता में विजेता छात्रों के नाम निम्नानुसार हैं। 

बाघ सखा दीवार चित्रकला प्रतियोगिता में  सोम त्रिपाठी, बीए फाइनल, महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय, कु. सिफा खातून, बीए फाइनल,  शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पन्ना, शिवा त्रिपाठी, कक्षा 12 मदुरालवि पन्ना, कु. अरुणिमा तिवारी, बीए द्वितीय वर्ष, डॉ0 हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर, कु. आस्था तिवारी, बीएससी तृतीय वर्ष, डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर, राज चौदा, कक्षा 11वीं, राजू रैकवार, कक्षा 10वीं, कु. गुड़िया खरे कक्षा 03, सरस्वती शिशु मंदिर मड़ला,  संतोष पाल, कक्षा 9वीं, शासकीय हासे स्कूल मड़ला, अनुज पाल, कक्षा 9वीं, शासकीय हासे स्कूल मड़ला, अमर पाल कक्षा 10वीं, शासकीय हासे स्कूल मड़ला ने क्रमशः प्रथम, द्वतीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किया। इसी तरह मिट्टी का जादू, मूर्ति कला प्रतियोगिता में  भूपेन्द्र यादव, ग्रामीण ग्राम कदवारा, महेन्द्र सिंह, ग्रामीण ग्राम कदवारा, छोटू पाल, ग्रामीण ग्राम कदवारा, राजेन्द्र सौर, कक्षा-4, शास. माध्यमिक शाला, नौगुवां, लक्ष्मी सौर, कक्षा-6, शास. माध्यमिक शाला, नौगुवां, देवांष मिश्रा कक्षा-2, शास . माध्यमिक शाला, नौगुवां, कु. तुलसी अहिरवार, कक्षा 10वीं, शाउमवि किशनगढ़, ओम प्रकाश अहिरवार, ग्रामीण, ग्राम नगदा विजेता घोषित हुये। कार्यक्रम के अन्त में वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के लिए शपथ दिलाई गई तथा श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, सहायक संचालक मड़ला द्वारा आभार व्यक्त किया गया। तदुपरान्त कार्यक्रम का समापन किया गया। 

00000 

No comments:

Post a Comment