बेहद खतरनाक और हिंसा से भरे हत्यारे अंगुलिमाल की कहानी सभी ने सुनी होगी। यह कहानी लगभग ढाई हजार वर्ष पुरानी बुद्ध के समय की है। इतना लंबा वक्त गुजर जाने के बाद भी ऐसा प्रतीत होता है कि हम अंगुलिमाल की हिंसक वृत्ति से मुक्त नहीं हो पाये हैं। भगवान बुद्ध की प्रेम, करुणा और ध्यान की शिक्षा को हमने आत्मसात नहीं किया। यही वजह है कि आर्थिक विकास की दृष्टि से हम भले ही प्रगति कर ली हो लेकिन आत्मिक विकास की दृष्टि से हम आज भी वहीं खड़े नजर आ रहे हैं, जहां ढाई हजार वर्ष पूर्व अंगुलिमाल था। लेकिन अंगुलिमाल सौभाग्यशाली था कि उसे बुद्ध मिल गये और उसका आमूलचूल रूपांतरण हो गया। हिंसक शक्ति प्रेम और करुणा में परिवर्तित हो गई। पर हमारा यह दुर्भाग्य है कि गांव, कस्बों और शहरों तक हर कहीं अंगुलिमाल नजर आते हैं लेकिन बुद्ध नहीं। अब इन अंगुलिमालों का रूपांतरण कैसे हो, कौन करें ?
अब यहां सवाल फिर उठता है कि अवैध संबंध के लिए क्या सिर्फ स्त्री ही दोषी है, पुरुष का इसमें कोई रोल नहीं होता। क्या अकेली स्त्री किसी पुरुष से संबंध बना सकती है ? तो फिर स्त्री की ही गर्दन क्यों कटती है ? अवैध संबंधों और दुष्कर्म के कितने मामले रोज प्रकाश में आते हैं, उनमें क्या होता है। स्त्री को ही जलालत झेलनी पड़ती है, उसकी इज्जत, प्रतिष्ठा और सम्मान सब कुछ तहस-नहस हो जाता है। जबकि पुरुष को अपने कृत्यों का पछतावा तक नहीं होता, वह अपने बचाव में कोई न कोई तर्क गढ़ लेता है और पूरा दोस स्त्री पर ही मढ़ने का प्रयास करता है। क्या हमारे समाज में स्त्री को जैसा प्रीतिकर लगे वैसा जीने का हक नहीं है, क्या वह आज भी पुरुषों की गुलाम है ? तो फिर हमें बड़ी-बड़ी और ऊंची शास्त्रीय बातें नहीं करना चाहिये। हमें यह स्वीकारना चाहिये की प्रेम, करुणा और बराबरी की शिक्षा हमारे लिए नहीं, हम तो अंगुलिमाल के पोषक हैं बुद्ध के नहीं।
@अरुण सिंह(पत्रकार), पन्ना
00000
No comments:
Post a Comment