Tuesday, November 3, 2020

जनता से अब नवीन कार्यालय में मिलेंगे खनिज मंत्री

  •  सिविल लाइन स्थित कार्यालय का हुआ विधिवत शुभारंभ 
  •  पन्ना जिले के लोग अब सुगमता से कर सकेंगे मुलाकात 

 कार्यालय भवन के शुभारम्भ अवसर पर फीता काटते हुये शिवबिहारी श्रीवास्तव साथ में मंत्री जी। 


अरुण सिंह,पन्ना। प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह अब जिला मुख्यालय पन्ना में सिविल लाइन स्थित नवीन कार्यालय में आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे। मुख्य सड़क मार्ग के किनारे स्थित इस नवीन कार्यालय का आज विधिवत शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता व मीसाबंदी शिवबिहारी श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश चतुर्वेदी, बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष बाबूलाल यादव, नपा अध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, नेता व गणमान्य जन उपस्थित रहे। 

कार्यालय परिसर में पार्टी पदाधिकारियों व आम लोगों से चर्चा करते खनिज मंत्री। 


खनिज मंत्री श्री सिंह ने इस मौके पर चर्चा के दौरान बताया कि अभी तक पन्ना प्रवास के दौरान वे निज निवास में ही आम लोगों से मुलाकात करते रहे हैं। जिससे जगह की संकीर्णता के कारण लोगों को असुविधा होती थी। मालूम हो कि मंत्री श्री सिंह का आवास आबादी क्षेत्र में अंदर घुसकर है, जहां पर्याप्त जगह न होने के कारण अधिक संख्या में लोगों के पहुंचने पर कठिनाई उत्पन्न होती थी। कोविड-19 कोरोना संक्रमण को देखते हुए निज आवास में आम लोगों से मेल मुलाकात कर पाना कठिन होने लगा था। इसी समस्या को दृष्टिगत रखते हुए सुगम स्थान पर कार्यालय जरूरी हो गया था, जहां आम लोग बिना रोक-टोक मंत्री जी से रूबरू मिल सकें। पर्याप्त जगह व विशाल परिसर वाले नवीन कार्यालय के शुरू हो जाने से आम लोगों को जो कठिनाई होती थी उसका समाधान हो गया है।

 पन्ना जिले के लोग अब अपने विधायक व प्रदेश शासन के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह से सुगमता पूर्वक मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराने के साथ-साथ आवेदन भी सौंप सकेंगे। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि वे जब भी जिले के प्रवास पर रहेंगे प्रतिदिन सुबह 11 बजे से 2:00 बजे तक आम जनता के लिए इस नवीन कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे। सभी आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित नवीन कार्यालय के शुरू होने पर पन्ना विधानसभा सहित जिले के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

00000


No comments:

Post a Comment