- पन्ना में पर्यटकों को बुंदेली संस्कृति से परिचित कराने अभिनव पहल
- पर्यटन गांव मंडला में स्थापित होम स्टे का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
पर्यटन गांव मड़ला स्थित होम स्टे में बुन्देली गीतों का आनंद लेती महिलायें। |
पन्ना। बुंदेलखंड की समृद्ध संस्कृति तथा रीति-रिवाजों से पर्यटकों को परिचित कराने तथा ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश पर्यटन विकास विभाग द्वारा होम स्टे स्थापित कराने की अभिनव पहल शुरू की गई है। जिसके तहत पन्ना टाइगर रिजर्व के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 के किनारे स्थित पर्यटन गांव मंडला को चिन्हित किया गया है। इस गांव की निवासी आदिवासी महिला रमाबाई की बखरी को ठेठ बुंदेली अंदाज में सजा संवार कर विकसित किया गया है। यहां देसी व विदेशी पर्यटक होम स्टे करके न सिर्फ पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण कर वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे अपितु सुप्रसिद्ध बुंदेली व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए अन्य गतिविधियों का भी भरपूर आनंद ले सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि पन्ना जिले के पर्यटन गांव मंडला में विकसित किए गए होम स्टे का कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। उन्होंने बताया कि यह होम स्टे ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ ग्रामीणों को उनके ही गांव में रोजगार भी उपलब्ध कराएगा। होम स्टे में पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी लेने के साथ कलेक्टर ने इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जायेगा। मालुम हो कि मध्य प्रदेश पर्यटन विकास विभाग द्वारा बुंदेली सांस्कृतिक समिति छतरपुर के माध्यम से होम स्टे को विकसित किया गया है। बुंदेली कल्चर समिति छतरपुर के सचिव कीर्तिवर्धन सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश पर्यटन विकास विभाग ने पर्यटन गतिविधियों से जुड़े एनजीओ चुने हैं, जो ग्राउंड लेवल पर जाकर इस योजना को मूर्त रूप देने के कार्य में लगे हैं। होम स्टे योजना के तहत पूरे प्रदेश में 100 ग्रामों की श्रंखला तैयार की जा रही है। पर्यटन विकास विभाग द्वारा होम स्टे स्थापित करने वाले ग्रामीणों को न सिर्फ प्रशिक्षित किया जाएगा अपितु उन्हें पर्यटक भी मुहैया करायेगा।
होम स्टे में पर्यटकों को मिलेगा बुंदेली परिवेश
चूल्हे में बुन्देली पकवान बनाती गांव की महिलायें। |
बुंदेली राइडर्स ग्रुप पर्यटन को कर रहा प्रमोट
ग्रामीण होम स्टे पर्यटन को बढ़ावा देने वाले युवा राइडर्स। |
00000
No comments:
Post a Comment