- जिला चिकित्सालय को खनिज मंत्री ने दिए 20 नग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
- सीटी स्कैन मशीन की सुविधा पन्ना में उपलब्ध कराने की हुई सार्थक पहल
पन्ना विधायक द्वारा उपलब्ध कराई गईं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ मेडिकल स्टाफ। |
।। अरुण सिंह ।।
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन द्वारा जहां कड़े प्रतिबंधात्मक कदम उठाए गए हैं, वहीं जिला चिकित्सालय पन्ना में कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में भी सार्थक और ठोस प्रयास हो रहे हैं। स्थानीय विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने संकट के समय जिलावासियों को राहत और हिम्मत देने के लिए जिस तरह से जनप्रतिनिधि होने के दायित्व का निर्वहन किया है वह काबिले तारीफ है। ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को देखते हुए उन्होंने त्वरित रूप से जिला चिकित्सालय पन्ना को 20 नग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराएं हैं। पन्ना में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में भी ठोस और सार्थक प्रयास हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि पन्ना विधायक की त्वरित मदद व सक्रियता से अब पन्ना जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह बहुत ही राहत और संतोष प्रदान करने वाली बात है कि अब पन्ना में ऑक्सीजन की कमी से कोविड मरीजों की सांसे नहीं थमेंगी। पन्ना जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन की उपलब्धता के लिए जिस तरह के प्रयास सांसद बीडी शर्मा व खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किए जा रहे हैं, उससे यह उम्मीद जागी है कि अतिशीघ्र पन्नावासियों को यह जरूरी सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी। संकट के इस दौर में सांसद व स्थानीय विधायक ने जिस तरह से मानवीयता, संवेदनशीलता और गंभीरता दिखाई है, उसकी जनमानस में सराहना हो रही है।
मौजूदा संकट से निजात पाने के लिए पन्ना जिला प्रशासन भी पूरे दमखम के साथ जुटा हुआ है। कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। अब इस लड़ाई में प्रशासन के साथ-साथ आम जनता को भी अपनी भागीदारी पूरी जिम्मेदारी से निभानी होगी, ताकि सामान्य स्थिति बहाल हो सके। पन्ना शहर के युवा समाजसेवियों, पत्रकारों व प्रबुद्ध लोगों द्वारा जिस तरह से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है, उससे भी काफी फर्क पड़ा है। लोग कोविड नियमों का पालन कर रहे हैं तथा अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकल रहे। जो लोग प्रशासन की समझाइस के बावजूद ऐसा करते हैं, उनके खिलाफ कार्यवाही भी हो रही है। कुल मिलाकर यह समय धैर्य और हिम्मत के साथ मुकाबला करने का है, यदि सबने ठान लिया तो जल्दी ही हम संकट से उबरने में कामयाब होंगे।
00000
No comments:
Post a Comment