Saturday, September 18, 2021

पन्ना में सागौन तस्करों पर संयुक्त कार्यवाही, 16 स्थानों पर छापे

  •  भारी मात्रा में सागौन लकड़ी सहित दो आरा मशीन व बारहसिंघा का सींग बरामद 
  •  सुबह 6:30 बजे से लेकर 10:30 बजे तक चली कार्रवाई, सागौन तस्करों में हड़कंप

छापामार कार्यवाई के दौरान जप्त लकड़ी वाहन में लदवाते वनकर्मी। 

।। अरुण सिंह ।।

पन्ना। मध्यप्रदेश के जिला मुख्यालय पन्ना में आज सुबह डीएफओ उत्तर वन मंडल पन्ना गौरव शर्मा के नेतृत्व में वन विभाग ने प्रशासन और पुलिस के सहयोग से बड़ी छापामार कार्यवाही की है। अचानक हुई इस कार्यवाही से सागौन तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। अवैध फर्नीचर निर्माताओं सहित सागौन की तस्करी में लिप्त लोगों के ठिकानों में छापामारी के दौरान भारी मात्रा में सागौन लकड़ी सहित दो आरा मशीन व बारहसिंघा का सींग बरामद हुआ है। 

डीएफओ उत्तर वन मंडल पन्ना गौरव शर्मा ने  जानकारी देते हुए बताया कि शहर के धाम मोहल्ला और आगरा मोहल्ला में 16 स्थानों पर छापे मारे गए। कार्रवाई सुबह 6:30 बजे से लेकर 10:30 बजे तक चली। कार्रवाई में उत्तर वनमंडल पन्ना का 150 स्टाफ, पन्ना टाइगर रिजर्व से 25 स्टाफ, राजस्व की टीम से तहसीलदार सुधीर ‌और आर आई तथा पुलिस स्टाफ में एसआई यादव और 17 अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। कार्रवाई में करीबन चार से पांच घन मीटर चिरान बरामद हुआ है। 


सफल कार्यवाई के बाद उत्तर वन मण्डल कार्यालय परिसर में मौजूद वनकर्मी साथ में डीएफओ श्री शर्मा।  

श्री शर्मा ने बताया कि कार्यवाही के दौरान  दो मशीनें भी बरामद की गई हैं। छापे में बारहसिंघा का सींग भी बरामद हुआ है, जिस पर आरोपी के विरुद्ध वन्य प्राणी कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। धाम मोहल्ला और आगरा मोहल्ला के जिन 16 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई उनमें सबसे ज्यादा मात्रा में लकड़ी प्रेम शर्मा और सरवन यादव के यहां से मिली। जबकि मिठाई लाल के यहां से बारहसिंघा का सींग और लकड़ी दोनों बरामद हुई है। 

वनकर्मियों द्वारा बरामद किया गया बारहसिंघा का सींग।

वन मंडल अधिकारी उत्तर पन्ना ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से उन्हें निरंतर शिकायतें मिल रही थीं कि शहर के धाम मोहल्ला पन्ना तथा आगरा मोहल्ला में अवैध सागौन लकड़ी का कारोबार चल रहा है। यहाँ बड़ी मात्रा में अवैध लकड़ी तस्करों द्वारा लाई जाती है, जिससे  फर्नीचर  तैयार कर बेचे जा रहे हैं। इसी आधार पर आज शनिवार को सुबह तड़के वन, राजस्व व पुलिस ने संयुक्त रूप से  छापामार कार्यवाही की है जिसमें विभाग को बहुत बड़ी सफलता मिली है।


वीडियो देखें -


00000 

No comments:

Post a Comment