Sunday, November 30, 2025

सत्य एक पथहीन भूमि है : जे. कृष्णमूर्ति

जे. कृष्णमूर्ति 

“मैं यह दृढ़ता से कहता हूँ कि सत्य एक पथहीन भूमि है—और आप किसी भी मार्ग, किसी भी धर्म, किसी भी संप्रदाय के माध्यम से उसकी ओर नहीं जा सकते। यही मेरा दृष्टिकोण है, और मैं इसे पूरी तरह और बिना किसी शर्त के मानता हूँ। सत्य असीम है, असंस्कारित है—इसलिए उसे किसी संगठन में बाँधा नहीं जा सकता।

मैं किसी भी आध्यात्मिक संगठन से संबंध नहीं रखना चाहता—कृपया इसे समझें। ऐसे संगठन व्यक्ति को अपंग बना देते हैं, उसकी विशिष्टता नष्ट कर देते हैं—वही विशिष्टता जिसमें स्वयं सत्य की खोज अंकुरित होती है।

मैं अनुयायी नहीं चाहता—और मैं इसे पूरी गंभीरता से कहता हूँ। क्योंकि जैसे ही आप किसी का अनुकरण करते हैं, आप सत्य का अनुसरण करना छोड़ देते हैं।

मेरा उद्देश्य एक ही है—मनुष्य को मुक्त करना। मैं उसे हर प्रकार के पिंजरे से मुक्त करना चाहता हूँ, हर भय से, हर बंधन से—न कि नई धर्म व्यवस्थाएँ खड़ी करना या नए सिद्धांत स्थापित करना।

फिर आप पूछेंगे—“फिर आप दुनिया भर में बोलने क्यों जाते हैं?”

मैं आपको कारण बताता हूँ:

न अनुयायियों के लिए,

न किसी विशेष शिष्य समूह के लिए,

न धन के लिए,

न आरामदायक जीवन के लिए।

मनुष्य विचित्र रूप से अपने को दूसरों से अलग दिखाना चाहता है, चाहे वे भेद कितने भी हास्यास्पद क्यों न हों। मैं इस मूर्खता को बढ़ावा नहीं देना चाहता। मेरे न तो कोई शिष्य हैं, न कोई दूत—न पृथ्वी पर, न किसी आध्यात्मिक लोक में।

यदि केवल पाँच लोग भी ऐसे हों जो सचमुच सुनें, जीएँ, और अपने चेहरे को अनंत की ओर मोड़ें—तो वही पर्याप्त है। हजारों ऐसे लोगों का होना निरर्थक है जो परिवर्तन नहीं चाहते, जो नए को अपने पुराने, जड़ मन से ढालना चाहते हैं।

यदि मैं तीखे शब्दों में बोलता हूँ तो कृपया इसे करुणा की कमी न समझें।

जैसे एक शल्य-चिकित्सक दर्द देकर भी उपचार करता है—वैसे ही मैं भी बोलता हूँ।

मैं फिर कहता हूँ—मेरा केवल एक उद्देश्य है—मनुष्य को मुक्त करना।

उसे उसकी सीमाओं से बाहर निकलने में सहायता देना—क्योंकि उसी में शाश्वत आनंद और असीम आत्मबोध है।

मैं स्वयं मुक्त हूँ—अखंड, अपार, अंश नहीं, सम्पूर्ण।

जैसे एक कलाकार चित्र इसलिए बनाता है क्योंकि उसमें उसकी सहज अभिव्यक्ति है—वैसे ही मैं यह कार्य करता हूँ। मुझे किसी से कुछ प्राप्त नहीं करना।

आप इतने वर्षों से सुन रहे हैं, पर परिवर्तन कुछ ही लोगों में आया है।

अब कृपया मेरे शब्दों का परीक्षण करें—आलोचनात्मक बनें—ताकि आप मूल तक पहुँचें।

आप पूछें—“आप समाज के लिए कितने ख़तरनाक हैं?”

क्योंकि जो असत्य और अनावश्यक पर टिका है—उसके लिए सत्य सदा खतरा है।

मैं आपसे सहमति नहीं चाहता, न अनुकरण चाहता हूँ—मैं चाहता हूँ कि आप समझें।

मैं कहता हूँ—प्रकाश, पवित्रता, सौंदर्य—सब आपके भीतर है।

सच्ची आध्यात्मिकता यही है— स्व की विशुद्धता, जहाँ बुद्धि और प्रेम समरस हों।

यही वह शाश्वत सत्य है जो जीवन ही है।

कमज़ोर लोगों के लिए कोई संगठन सत्य का मार्ग नहीं दिखा सकता—क्योंकि सत्य बाहर नहीं, भीतर है—न दूर, न पास—वह हमेशा यहीं है।

पत्रकार मुझसे हमेशा पूछते हैं—“कितने सदस्य हैं? कितने अनुयायी हैं? संख्या से हम सत्य को परखेंगे।”

मैं कहता हूँ—मुझे नहीं पता। मैं परवाह भी नहीं करता।

यदि एक मनुष्य भी मुक्त हुआ—तो वही पर्याप्त है।

आप सोचते हैं कि कोई अन्य व्यक्ति सुख और मुक्ति की कुंजी रखता है।

कोई भी उस कुंजी का स्वामी नहीं।

वह कुंजी आप स्वयं हैं—आपकी पवित्रता, आपकी निर्मलता, आपकी अडिग सत्यनिष्ठा ही अनंत के द्वार खोलती है।

इसलिए बाहर सहारे ढूँढना, दूसरों पर निर्भर रहना—यह सब निरर्थक है।

हर्ष, शक्ति, शांति—सब भीतर से जन्म लेते हैं।

आपको बताया जाता है कि आपकी आध्यात्मिक प्रगति कितनी है—कितना बचकाना है यह!

आपके भीतर सौंदर्य या कुरूपता कौन बता सकता है—सिवाय आपके?

जो लोग सचमुच समझना चाहते हैं—जो आरंभहीन-अंतहीन चिर सत्य को पाना चाहते हैं—वे साथ चलेंगे, तीव्रता के साथ, और वे असत्य के लिए खतरा होंगे।

वे स्वयं ही दीपक बनेंगे—क्योंकि वे समझते हैं।

ऐसा समूह बनाना आवश्यक है—और यही मेरा उद्देश्य है।

इस समझ से ही सच्ची मित्रता उत्पन्न होगी—जिसे आप अभी नहीं जानते—और इस मित्रता से सहयोग।

पर यह न किसी अधिकार से होगा, न मुक्ति के लालच से—केवल समझ के कारण।

यदि आप संगठन बनाना चाहते हैं, सजावट करना चाहते हैं—वह आपका काम है।

पर मेरा कार्य एक ही है—मनुष्य को पूर्ण रूप से, बिना शर्त मुक्त करना.”

00000

No comments:

Post a Comment