- अभियान में 500 या अधिक जनसंख्या तथा 50% जनजातीय आबादी वाले ग्राम शामिल
- पन्ना विकासखण्ड में 24, पवई में 16 व शाहनगर विकासखण्ड में 26 ग्रामों का हुआ चयन
|
अभियान के बेहतर क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश |
पन्ना। भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा गत 2 अक्टूबर से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शुरू किया गया है। अभियान में 500 एवं अधिक जनसंख्या तथा 50 प्रतिशत जनजातीय आबादी वाले ग्रामों को लाभांवित किया जाएगा। इन ग्रामों में निवासरत जनजातीय वर्ग के लोगों को विभिन्न विभागीय योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिल सकेगा। साथ ही संबंधित विभागों द्वारा सर्वे उपरांत प्रस्तुत कार्यों की शासन स्तर से स्वीकृति उपरांत अन्य योजना व सुविधाओं का लाभ भी सुनिश्चित किया जाएगा।
पन्ना जिले के पांच विकासखण्ड में अभियान अंतर्गत 108 ग्राम चयनित किए गए हैं। इनमें आकांक्षी विकासखण्ड अजयगढ़ के सर्वाधिक 33 और गुनौर के 9 ग्राम शामिल हैं, जबकि पन्ना विकासखण्ड में 24, पवई में 16 और शाहनगर विकासखण्ड में 26 ग्रामों का चयन किया गया है।
कलेक्टर सुरेश कुमार ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर चयनित ग्रामों में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। साथ ही विभाग स्तर पर की गई तैयारियों की जानकारी लेकर संबंधितजनों को गंभीरतापूर्वक दायित्वों के निर्वहन के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के इस महत्वाकांक्षी अभियान में संबंधित ग्रामों के जनजातीय वर्ग के लोगों को आयुष्मान योजना सहित 18 विभाग की योजनाओं का लाभ प्रदान किया प्राथमिकता के साथ प्रदान किया जाना है। विभागीय अधिकारियों द्वारा आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में आवश्यक सर्वे उपरांत लोगों को अभियान की रूपरेखा से अवगत कराया जाए। साथ ही योजनाओं से वंचित लोगों का चिन्हांकन कर उन्हें लाभांवित किया जाए।
जिला कलेक्टर ने चयनित ग्रामों में मोबाइल मेडिकल यूनिट, छात्रावास, आश्रम, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका सहित कौशल उन्नयन एवं पर्यटन ग्राम के रूप में विकास के लिए होम स्टे की संभावनाओं का आंकलन कर अविलंब प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी 108 ग्राम में शत प्रतिशत घरों के विद्युतीकरण, आवश्यकतानुसार सोलर पैनल की स्थापना, एलपीजी कनेक्शन, 4जी एवं 5जी मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता सहित किसान कल्याण एवं कृषि विकास, पशुपालन एवं डेयरी विभाग तथा मत्स्य पालन विभाग की योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभांवित करने के लिए कहा।
कलेक्टर ने अजयगढ़ विकासखण्ड के संपूर्णता अभियान की भांति इस अभियान में प्रारंभिक चरण के दौरान विभागीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के जरिए संपूर्णता व प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही जनजातीय वर्ग के लोगों के उत्थान के दृष्टिगत सभी कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए जागरूकता गतिविधियां संचालित करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि कार्ययोजना तैयार कर भविष्य की रूपरेखा के दृष्टिगत पूर्व आंकलन करें। आवश्यक एवं डोर टू डोर सर्वे उपरांत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, सड़क, प्रत्येक ग्रामीण का बैंक खाता खोलने सहित जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन प्रदान करने की कार्यवाही की जाए।
बैठक में उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग को विभाग की बड़ी स्कीम में प्राथमिकता के साथ पात्र लोगों को लाभांवित करने के लिए कहा। इसी तरह अन्य अधिकारियों को भी विभागीय योजना की प्राथमिकता से पूर्ति के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय सहित अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी, जिला संयोजक आर.के. सतनामी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इन ग्रामों का किया गया है चयन
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के क्रियान्वयन के लिए अजयगढ़ विकासखण्ड के ग्राम मोहारी, सलैया, दुगरहो, बनहरी खुर्द, रायपुर, सिन्हाई, विश्रामगंज, भसूड़ा, मझगवां (कोड़ई), बरियारपुर भूमियान, भापतपुर कुर्मियान, झिन्ना, हनुमतपुर, बनहरी कला, देवरा भापतपुर, मझगांय, कुंवरपुर, पाठा, धवारी, बाराडंडेका, बाराकगरेका, भानपुर, बरकोला खुर्द, बड़ीरूघ, तरौनी, प्रतापपुर, भुजबई, भैरहा, जिगनी, मौकछ, नरदहा, तुलापुर एवं खोरा, पन्ना विकासखण्ड के ग्राम कोनी, कटहरी बिलहटा, दरेरा, मनौर, हरसा, रानीपुर, पाठा, खिरवा, रमखिरिया, लुहरहाई, कुदकपुर, गजना, शाहपुर, धनौजा, हातुपुर, पुखरा, मठली, कल्याणपुर, मनकी, बड़ौर, गहदरा, कुड़ार, मकरी कुठार एवं राजापुर गांव शामिल हैं।
गुनौर विकासखण्ड के ग्राम छिजौरा, बिल्हा कंगाली, नचने, मडै़या कुलगवां, रामपुर, बरौंहा, महुआडाडा, बलगहा एवं रतनपुरा, पवई विकासखण्ड के ग्राम कढ़ना, जूही, हाड़ा, शिकारपुरा, खरमोरा, बिकौरा, बछौन, गुरजी, जूड़ा, घुटेही, बिरवाही, बिजदुहा खिलसारी, सकतरा, मुहली धरमपुरा, कल्दा एवं महुआ डोल तथा शाहनगर विकासखण्ड के ग्राम सलैया (फेरन सिंह), करौंदी, परसी, सुनपुरा, पगरी, रामपुर (खजुरी), पौसी, सतधारा, सिजहटी, मरहा, बिहरिया, जूरसिंह, मझगवां, जामदा, श्यामगिरि, पौड़ीकला, टिकुलपौड़ी, बारी, सोनमउकला, बिलपुरा, डोहली, पटना, बीरमपुरा, मुर्ता, डोभा बघनरवा एवं चुनगुवां शामिल हैं।
00000