Tuesday, October 28, 2025

आगामी एक नवम्बर को आयोजित होगा भव्य दीपोत्सव पर्व

 


पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में शासन के निर्देशानुसार आगामी एक नवम्बर को देव प्रबोधिनी एकादशी पर्व पर नगर के धरम सागर तालाब घाट पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। तालाब घाट पर आयोजित इस वृहद कार्यक्रम में 11 हजार दीप प्रज्ज्वलन किए जाएंगे एवं महाआरती सहित अन्य गतिविधियों का भी आयोजन होगा। 

दीपोत्सव पर्व के लिए जिला कलेक्टर ने आवश्यक व्यवस्थाओं के दृष्टिगत अधिकारियों को दायित्व भी सौंपे हैं। अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत अशोक चतुर्वेदी को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। दीपोत्सव पर्व में शाम 6ः30 बजे से कार्यक्रम का आयोजन होगा। पन्ना की वेदिका मिश्रा भक्ति गायन प्रस्तुत करेंगी। श्री राम पथ गमन न्यास एवं सस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

00000 

Saturday, October 25, 2025

पन्ना में वृद्ध मजदूर की किस्मत चमकी, खदान में मिले तीन हीरे

 

बेनीसागर पन्ना निवासी महादेव प्रसाद प्रजापति हीरे दिखाते हुए। 

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती कब किसकी किस्मत पलट दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। यहां एक वृद्ध मजदूर को पटी हीरा खदान क्षेत्र से एक साथ तीन हीरे मिले हैं। हीरा मिलने के साथ ही अब यह गरीब मजदूर लखपति बन गया है। 

हीरा कार्यालय पन्ना में पदस्थ हीरा पारखी अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बेनीसागर पन्ना निवासी महादेव प्रसाद प्रजापति को तीन हीरे मिले हैं। खदान से मिले इन हीरों को उसने शुक्रवार 24 अक्टूबर को विधिवत हीरा कार्यालय में जमा किए हैं। आपने बताया कि महादेव प्रसाद ने इसी माह पट्टा बनवाया था और दो हफ्ते पूर्व ही हीरा खदान में खुदाई का कार्य शुरू किया था। इस बीच उसे 2.58, 2.75 व 3.09 कैरेट वजन के तीन हीरे मिले।

हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि महादेव प्रसाद को मिले हीरे उज्ज्वल किस्म (जेम क्वालिटी) के हैं। इन हीरों को आगामी नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा। बिक्री से प्राप्त राशि में से शासन की रायल्टी काटने के बाद शेष राशि हीरा धारक को प्रदान की जाएगी। जानकारों के मुताबिक इन हीरों की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए से अधिक है। 

 वीडियो : पन्ना जिले के पटी हीरा खदान क्षेत्र से ये तीन हीरे मिले हैं -

 


00000 

Friday, October 24, 2025

पदभार ग्रहण न करने वाले बांड चिकित्सकों के विरूद्ध करें कार्रवाई : श्री शुक्ल

  • उप मुख्यंमत्री ने पन्ना जिला चिकित्सालय का भ्रमण कर देखी व्यवस्थाएं
  • मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने हेतु सार्थक प्रयास बावत दिए निर्देश 


पन्ना। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय पन्ना का भम्रण किया और मरीजों को प्रदत्त सुविधाओं का जायजा लिया। इस मौके पर जिला अस्पताल में मरीज और परिजनों को सभी सेवाएं समुचित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मूलभूत सुविधाओं और प्रबंध का अवलोकन भी किया। श्री शुक्ल ने पदभार ग्रहण न करने वाले बांड चिकित्सकों के विरूद्ध कार्रवाई करने को कहा। 

उप मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर व्यवस्थाएं देखीं। मरीज और आगंतुकों से चर्चा कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान भर्ती मरीजों से संवाद कर हालचाल भी जाना। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश प्रसाद तिवारी एवं सिविल सर्जन डॉ. आलोक गुप्ता ने उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल को अस्पताल की व्यवस्थाओं तथा प्रस्तावित कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उप मुख्यमंत्री ने अस्पताल परिसर के विभिन्न कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रशिक्षित रेडियोलॉजिस्ट की उपलब्धता और पीपीपी मॉडल पर बनने वाले पन्ना मेडिकल कॉलेज सहित निर्धारित मानक अनुरूप दवाईयों के परीक्षण, गुणवत्ता नियंत्रण व वितरण के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। 

उप मुख्यमंत्री शुक्रवार को अपने पन्ना प्रवास के दौरान कलेक्टर कार्यालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में भी शामिल हुए। इस बैठक में उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल सहित प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ नियमित रूप से समय पर उपस्थित रहें। आम जनता को बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ समय पर मिले। डिजिटल टेलीमेडिसिन सुविधा का भी विकल्प के तौर पर व्यापक और बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जाए। 


उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि संचालनालय स्तर से नियुक्त बांड चिकित्सकों को अनिवार्य रूप से पदभार ग्रहण करने के संबंध में निर्देशित किया जाए। इसके बावजूद भी अनुपस्थित रहने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करें। उन्होंने विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों से स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वीकृत और रिक्त पदों के संबंध में जानकारी लेकर कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र में ओपीडी व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। स्वास्थ्य कार्यक्रमों व गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए निरंतर रूप से भ्रमण करें। सार्थक एप के जरिए उपस्थिति दर्ज कराई जाए। 

उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता और एएनएम स्वास्थ्य योजनाओं का घर-घर संपर्क कर बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। हितग्राहीमूलक योजनाओं की राशि का भी समय पर भुगतान हो। समस्त बीएमओ भ्रमण के माध्यम से मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारियों के कार्यों की मॉनिटरिंग कर उपलब्ध संसाधनों का आमजन के हित में बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करें। इसके अलावा बीपी, शुगर और फैटी लीवर का शत प्रतिशत परीक्षण हो। मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए भी सार्थक प्रयास किया जाए।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि सभी गर्भवती माताओं का शत प्रतिशत पंजीयन एवं सभी आवश्यक जांच भी समय पर सुनिश्चित हो। इससे हाई रिस्क प्रेगनेंसी की समस्या से भी निजात मिलेगी। उन्होंने समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रत्येक माह की 9 और 25 तारीख को आयोजित होने वाले महिला स्वास्थ्य जांच शिविर में महिला चिकित्सकों की ड्यूटी तय कर शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने और जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने केे निर्देश दिए। साथ ही शासन के विभिन्न महत्वाकांक्षी अभियान को सफल बनाने की अपेक्षा की। 

जिला चिकित्सालय में गत कई वर्ष से लंबित निर्माण कार्य को पूर्ण कराने सहित पूर्ण विकास कार्यों का जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोकार्पण कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक पन्ना बृजेन्द्र प्रताप सिंह एवं विधायक पवई प्रहलाद लोधी सहित जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा, नपाध्यक्ष मीना पाण्डेय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव, कलेक्टर ऊषा परमार, जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश प्रसाद तिवारी एवं सिविल सर्जन डॉ. आलोक गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

00000 

पन्ना नेचर कैम्पों के जरिये स्कूली बच्चे जंगल की निराली दुनिया से होंगे रूबरू

  • आगामी 2 नवम्बर से 22 फरवरी तक आयोजित होंगे पन्ना नेचर कैम्प 
  • विद्यार्थियों के लिए 200 रू. एवं अन्य के लिए 400 रू. शुल्क निर्धारित


।। अरुण सिंह ।।

पन्ना। बाघ पुनर्स्थापना योजना की चमत्कारिक सफलता के चलते  देश और दुनिया में ख्याति अर्जित कर चुका म.प्र. का पन्ना टाईगर रिजर्व अपने अभिनव प्रयोगों और अनूठी गतिविधियों के लिये भी जाना जाता है। जनसमर्थन से बाघ संरक्षण की सोच को मूर्त रूप देने की मंशा से विगत 15 वर्ष पूर्व यहाँ पन्ना नेचर कैम्प आयोजित किये जाने का सिलसिला शुरू हुआ था, जो अब तक अनवरत रूप से सफलता पूर्वक जारी है।

उल्लेखनीय है कि नेचर कैम्प में भाग लेकर अब तक हजारों स्कूली बच्चों तथा नागरिकों ने जंगल की निराली दुनिया से रूबरू होकर मानव जीवन में प्रकृति और पर्यावरण की महत्ता का पाठ पढ़ा है। प्रकृति के बीच जाकर बच्चों ने यह जाना कि सह अस्तित्व में ही सबकी भलाई है, प्रकृति से लड़कर हम अपने वजूद को भी सुरक्षित नहीं रख पायेंगे।

क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी पन्ना नेचर कैम्प का आयोजन आगामी 2 नवम्बर से 22 फरवरी तक प्रत्येक रविवार को किया जाएगा। टाईगर रिजर्व पन्ना एवं विश्व प्राकृति निधि भारत के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण जागरूकता अभियान के क्रियान्वयन के उद्देश्य से पन्ना नेचर कैम्प 2025-26 आयोजित किया जा रहा है। इसमें पन्ना के विशिष्ट पर्यावरणविद प्रशिक्षक के रूप में भाग लेंगे। अच्छे नागरिक के साथ पर्यावरणविद बनने के इच्छुकजन पार्क कार्यालय से कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा कर सकते हैं।


आयोजित होने वाले नेचर कैम्पों के बारे में बताया गया है कि नवम्बर माह में 9, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, दिसम्बर माह में 7, 14, 21 एवं 28 दिसम्बर, जनवरी माह में 4, 11, 18 एवं 25 जनवरी तथा फरवरी माह में 1, 8, 15 एवं 22 फरवरी को पन्ना नेचर कैम्प आयोजित होगा। विद्यार्थियों के लिए 200 रूपए एवं अन्य व्यक्तियों के लिए 400 रूपए सदस्यता शुल्क निर्धारित है।

इस संबंध में अधिक जानकारी व पंजीयन के लिए कार्यालय क्षेत्र संचालक, पन्ना टाईगर रिजर्व अथवा दूरभाष क्रमांक 07732-252135 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रत्येक कैम्प में प्रत्येक वर्ग के लिए मात्र 15 स्थान उपलब्ध हैं। प्रतिभागियों का पंजीयन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। 2 नवम्बर को वन्यजीव संरक्षण सप्ताह के विजेता प्रतिभागियों का निःशुल्क कैम्प आयोजित किया जाएगा।

00000

Wednesday, October 22, 2025

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने पन्ना पुलिस की सराहनीय पहल

गोवर्धन पूजा के अवसर पर पुलिस अधीक्षक पन्ना निवेदिता नायडू गाय के सींग में रेडियम स्टिकर लगते हुए। 

पन्ना। सड़कों पर विचरण करने वाले आवारा पशुओं से रात्रि के अँधेरे में वाहनों के टकराने से अक्सर हादसे घटित होते हैं। इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पन्ना पुलिस ने अनूठी पहल शुरू की है। गोवर्धन पूजा के अवसर पर पन्ना पुलिस द्वारा शहर में भटक रही अज्ञात एवं आवारा गायों व अन्य पशुओं के सींगों पर रेडियम स्टिकर लगाए गए। इस पहल का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

पुलिस अधीक्षक पन्ना निवेदिता नायडू ने बताया कि यह देखा गया है कि जिले में अनेक आवारा पशु, विशेषकर गायें प्रायः सड़कों पर ही अपना आश्रय लेती हैं। ऐसे में रात के समय सड़क पर चलने वाले वाहनों के लिए उन्हें देख पाना कठिन हो जाता है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए पन्ना पुलिस द्वारा यह जनहितैषी कदम उठाया गया है ताकि सड़क पर विचरण करने वाले पशु दूर से ही दिखाई दें और वाहन चालक सावधानीपूर्वक गुजर सकें।

उन्होंने आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने पालतू पशुओं के सींगों या गलों में रेडियम लगाएं ताकि वे अंधेरे में स्पष्ट दिखाई दें ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। यह पहल जनसुरक्षा और पशु संरक्षण दोनों की दृष्टि से सराहनीय एवं अनुकरणीय कदम है।

00000 

Tuesday, October 21, 2025

कर्तव्य पथ पर शहीद हुए जवानों को किया गया नमन

  • पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पन्ना पुलिस द्वारा शहीद परेड का आयोजन
  • वीर शहीदों को सलामी दी गई और उनके अमर बलिदान को किया गया स्मरण 


पन्ना। मध्यप्रदेश पन्ना जिले में आज 21 अक्टूबर को पुलिस लाइन पन्ना स्थित पुलिस शहीद स्मारक पर पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन सभी वीर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नमन किया गया जिन्होंने कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति दी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा शहीद हुए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नामों का वाचन किया तथा उनकी शहादत को सलामी दी। 

उपस्थित सभी लोगो द्वारा शहीदों की स्मृति में मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद दिवस परेड  नेतृत्व रक्षित निरीक्षक खिलावन सिंह कंवर एवं सूबेदार संजय सिंह जादौन ने किया। परेड के दौरान पुलिस बल की टुकड़ियों द्वारा वीर शहीदों को सलामी दी गई और उनके अमर बलिदान को स्मरण किया गया। मालूम हो कि भारत में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day) मनाया जाता है। यह दिवस उन वीर पुलिसकर्मियों को समर्पित है जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र सेवा में अपने प्राण न्यौछावर किए।

इस दिन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वर्ष 1959 की उस घटना से जुड़ी है जब लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय पुलिस बल पर हमला किया गया था। इस संघर्ष में 10 भारतीय पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। उनके साहस और बलिदान की स्मृति में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को यह दिवस मनाया जाता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कलेक्टर पन्ना श्रीमति उषा परमार,  पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमति निवेदिता नायडू, , डीएफओ दक्षिण वनमंडल अनुपम शर्मा,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना उमराव सिंह मरावी, अतिरिक्त जिलाधिकारी पन्ना मधुवंतराव धुर्वे, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद पन्ना  श्रीमति मीना पाण्डेय,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति वन्दना चौहान, पार्षद वार्ड क्र. 12 श्रीमति कीर्ती त्रिवेदी साथ ही जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, सभी थाना प्रभारी, पुलिस बल के सदस्यगण एवं नगर के प्रतिष्ठित नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में माईक संचालन सेवा निर्वत प्राचार्य प्रमोद अवस्थी द्वारा किया गया। सभी ने शहीद पुलिसकर्मियों के अमर बलिदान को नमन किया। 

00000 

Saturday, October 11, 2025

साइबर सुरक्षा की जानकारी देकर पन्ना पुलिस ने छात्राओं को किया जागरूक

  • पन्ना में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
  • इंटरनेट और सोशल मीडिया के उपयोग सावधानी जरूरी 


पन्ना। बढ़ते साइबर अपराधों से युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल पन्ना में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मनहर हायर सेकेंडरी स्कूल से आई हुई छात्राओं को साइबर सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियाँ दी गईं।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को बताया गया कि इंटरनेट और सोशल मीडिया का उपयोग करते समय छोटी-छोटी सावधानियाँ अपनाकर बड़े साइबर अपराधों से बचा जा सकता है। साइबर विशेषज्ञों द्वारा छात्राओं को निम्न महत्वपूर्ण सुरक्षा टिप्स बताए गए-

  • सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति को मित्र न बनाएं एवं अज्ञात व्यक्ति की रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।
  • किसी भी अजनबी व्यक्ति को अपना व्यक्तिगत डेटा, फोटो या मोबाइल नंबर साझा न करें।
  • अपने व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे अकाउंट्स को पासवर्ड लॉक करके रखें।
  • केवल अधिकृत वेबसाइटों से ही ऑनलाइन शॉपिंग करें।
  • डिजिटल अरेस्ट जैसे नए साइबर फ्रॉड से सतर्क रहें।
  • किसी अनजान लिंक या संदिग्ध मैसेज पर क्लिक न करें।
  • फेक क्रेडिट या बैंक मैसेज को हमेशा सत्यापित करें।

कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं ने साइबर सुरक्षा की शपथ ली और यह संकल्प लिया कि वे स्वयं सुरक्षित रहकर दूसरों को भी जागरूक करेंगी। इस जागरूकता कार्यक्रम में साइबर एक्सपर्ट राहुल सिंह बघेल एवं आशीष अवस्थी द्वारा छात्राओं को वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से साइबर अपराधों की रोकथाम के उपाय बताए गए। कार्यक्रम में मनहर स्कूल की शिक्षिका भावना बिंदुआ विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में डिजिटल सतर्कता और ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना था। 

00000

Friday, October 10, 2025

पन्ना पुलिस ने सायबर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 2 सक्रिय सदस्यो को झारखण्ड से किया गिरफ्तार

  •  आरोपियों के कब्जे से नगदी सहित करीब 16 लाख रू. का मशरूका जप्त
  •  पन्ना जिले के पवई में इनके द्वारा की गई थी 14 लाख रु. की सायबर ठगी

पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए। 

पन्ना।  मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की पुलिस ने सायबर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 02 सक्रिय सदस्यो को झारखण्ड से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नगद 08 लाख 50 हजार रूपये, 18 ग्राम सोना, 01 कि.ग्रा. चाँदी, 01 लैपटॉप, 10 मोबाइल एवं अन्य दस्तावेज सहित करीब 16 लाख रूपये का माल जप्त हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों में हसन रजा पिता मोहम्मद शकील अंसारी उम्र 27 साल निवासी ग्राम कसईया थाना पथरौल जिला देवघर झारखण्ड तथा इरफान अंसारी पिता अताउल अंसारी उम्र 25 साल निवासी ग्राम उपर बिलेरिया थाना पथरौल जिला देवघर झारखण्ड हैं। 

पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू ने आज आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि पन्ना पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठगी के बेहद गंभीर प्रकरण में बड़ी सफलता प्राप्त की है। झारखण्ड के जिस ग्रामीण इलाके से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वह इलाका दुर्गम और खतरनाक है। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरियादी अशोक कुमार सोनी निवासी ग्राम सिमरिया गुलाब सिंह, हाल निवासी वार्ड क्रमांक 10 पवई, जिला पन्ना (म.प्र.) ने थाना पवई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोबाइल के माध्यम से स्वयं को एसबीआई कार्ड अधिकारी बताकर उनके बैंक खाते से करीब 14 लाख रूपये की ऑनलाइन ठगी की गई है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पवई में अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। 

पन्ना पुलिस द्वारा थाना पवई में करीब 14 लाख रूपये की सायबर ठगी के मामले में दर्ज अपराध क्रमांक 341/25 धारा 318(4) बी एन एस में साइबर ठगी करने वाले झारखण्ड के अंतर्राज्यीय शातिर सायबर अपराधी गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में 02 अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई सामग्री की विवेचना जारी है। आरोपियों से पूँछताछ व छानबीन के उपरांत देश के विभिन्न राज्यो के महत्वपूर्ण मामलो के खुलासा होने की प्रबल संभावना है।


मामले में घटना कारित करने वाले अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी हेतु पुलिस सायबर सेल पन्ना से मदद लेते हुये मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मामले में तकनीकी विश्लेषण, साक्ष्यों एवं मुखबिर सूचना के आधार पर ठगी में संलिप्त आरोपियों को चिन्हित किया जाकर चिन्हित संदेहियों में से 02 संदेहियों को पुलिस टीम द्वारा ग्राम ऊपर बिलेरिया, थाना पथरौल, जिला देवघर (झारखंड) से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । पुलिस अभिरक्षा में लिये गये संदेहियों से पूँछताछ किये जाने पर उक्त संदेहियों द्वारा अपराध कारित किया जाना स्वीकार किया गया। 

सायबर ठगी करने में पारंगत इन शातिर अपराधियों द्वारा ठगी हेतु कई तरीके तरीके अपनाते रहे हैं। ये लोग मोबाइल रिमोट एप इन्सटॉल करवाकर (जैसे - ANY DESK, TEAM VIEWER ), बैंक अधिकारी बनकर क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड एक्सपायर होने / रिन्यू कराने एवं लिमिट बढ़वाने के नाम पर ओ टी पी पूँछकर, ए पी के फाइल भेजकर तथा  फोन पर पेमेन्ट रिकवेस्ट एवं लिंक भेजकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पवई निरीक्षक त्रिवेन्द्र त्रिवेदी, उनि कमल विक्रम पाठक, प्र.आर. सुरेन्द्र प्रजापति, आर. राहुल, विकास, राजेश बरखने एवं पुलिस सायबर पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उपरोक्त टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

00000 

Sunday, October 5, 2025

जरुआपुर गांव पहुंचकर पन्ना कलेक्टर ने उद्यानिकी फसलों का किया अवलोकन

 


पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की नवागत कलेक्टर ऊषा परमार ने शनिवार को ग्राम पंचायत मनौर के जरुआपुर गांव पहुंचकर उद्यानिकी फसलों की खेती का अवलोकन किया। उन्होंने परंपरागत खेती के स्थान पर उद्यानिकी फसलों की खेती करने वाले कृषकों से संवाद किया। 

कलेक्टर ने फसल उत्पादन के संबंध में जानकारी प्राप्त की और स्थानीय कृषकों सुब्रत मलिक, दुर्गा प्रसाद कुशवाहा, मनीराम कुशवाहा, खेमराज कुशवाहा एवं जतिन बढ़ई द्वारा जैविक फसलों के उत्पादन पर सराहना की तथा किसानों के खेत में बैंगन, खीरा, लौकी, परवल और मुनगा एवं पपीता आदि फसलों का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने फसल उत्पादन प्रक्रिया व विधि की जानकारी प्राप्त कर स्थानीय और बाहर के बाजार में इनके विक्रय की जानकारी भी ली। साथ ही कृषि लागत, शुद्ध मुनाफा और फसल उत्पादन में नवीनतम तकनीक के बारे में पूछा।

स्थानीय प्रगतिशील किसानों ने जिला कलेक्टर को उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की योजनाओं का लाभ लेकर आधुनिक पद्धति से उद्यानिकी फसलों के उत्पादन की कार्ययोजना के बारे में अवगत कराया। साथ ही कम पानी के बावजूद मल्चिंग और स्प्रिंकलर पद्धति से सीमित क्षेत्र में अधिक उत्पादन व आर्थिक लाभ के बारे में जानकारी दी। उद्यानिकी कृषक सुब्रत ने खेत में निर्मित तालाब के माध्यम से मत्स्य उत्पादन और भविष्य में अन्य नवीन उद्यानिकी फसलों की खेती प्रारंभ करने के बारे में बताया। 

इसके अलावा फसल उत्पादन में जैविक खाद के अधिकतम उपयोग तथा इसे तैयार करने सहित ऐलो एवं ब्लू ट्रेप जैसे उपायों की जानकारी भी दी। कलेक्टर श्रीमती परमार ने स्थानीय कृषकों से संवाद कर क्षेत्र के अन्य किसानों को भी जैविक पद्धति से उद्यानिकी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही। इसके अलावा उपजाऊ भूमि तथा दलहनी फसलों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी संजीत बागरी एवं शासकीय उद्यान रोपणी जनकपुर के उद्यान अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

00000 

Thursday, October 2, 2025

बाघों की सुरक्षा के लिए पार्क परिधि से लगे हुए ग्रामों में श्वानों का होगा टीकाकरण


पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ पुनर्स्थापना योजनांतर्गत बाघों की सुरक्षा की दृष्टि से पार्क परिधि से लगे हुए ग्रामों के श्वानों का टीकाकरण किया जायेगा। मालूम हो कि बाघों की सुरक्षा के लिए कुत्तों (श्वानों) का टीकाकरण किया जाता है क्योंकि घरेलू कुत्ते कैनाइन डिस्टेंपर वायरस (सीडीवी) फैला सकते हैं, जो बाघों सहित अन्य वन्यजीवों के लिए घातक हो सकता है। 

श्वानों में कैनाइन डिस्टैम्पर वायरस सहित अन्य सात बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रथम चरण में 6 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक 14 ग्रामों में टीकाकरण कार्य आरंभ किया जाएगा, जबकि द्वितीय चरण में 13 ग्रामों में 2 नवम्बर से 13 दिसम्बर तक टीकाकरण होगा। अधिकृत जानकारी के मुताबिक प्रथम चरण में 6 अक्टूबर को अकोला, 7 अक्टूबर को अमझिरिया, 8 एवं 9 अक्टूबर को बांधी, 10 एवं 11 अक्टूबर को बराछ, 13 अक्टूबर को झलाई, 14 एवं 15 अक्टूबर को जरधोबा, 16 अक्टूबर को इटवां, 17 एवं 18 अक्टूबर को जनवार, 19 अक्टूबर को रमपुरा, 21 एवं 22 अक्टूबर को तारा, 23 अक्टूबर को विक्रमपुर, 24 अक्टूबर को डोभा, 25, 27 एवं 28 अक्टूबर को धनगढ़ और 29 अक्टूबर को मनकी में टीकाकरण होगा। 

इसी तरह द्वितीय चरण में ग्राम कूड़न में 22 नवम्बर, कटारी में 24 नवम्बर, बिलहटा में 25 नवम्बर, गहदरा में 26 एवं 27 नवम्बर, कोनी में 28 नवम्बर, मझौली में 29 नवम्बर, मड़ला में 1, 2 एवं 3 दिसम्बर, राजगढ़ में 4 दिसम्बर, नादियाबैहर में 5 एवं 6 दिसम्बर, बाहरपुरा में 8 एव 9 दिसम्बर, बरबसपुरा में 10 एवं 11 दिसम्बर, रामसिलाटेक में 12 दिसम्बर और बमारी में 13 दिसम्बर को टीकाकरण होगा। निर्धारित तिथियों में बूस्टर डोज भी लगाई जाएगी।

00000 

Wednesday, October 1, 2025

गरीब आदिवासी मजदूर को रास्ते में पड़ा मिला बेशकीमती हीरा

 

 गोविन्द सिंह गोंड हीरा कार्यालय में हीरा दिखाते हुए। 

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती ने भीषण गरीबी में गुजारा करने वाले एक आदिवासी परिवार को मालामाल कर दिया है। पन्ना शहर से लगे गुजार गांव के गोविन्द सिंह गोंड को जंगल के रास्ते में 4.04 कैरेट वजन वाला जेम क्वालिटी का बेशकीमती हीरा पड़ा मिला है। जिसे गोविन्द ने पन्ना आकर कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में आज जमा करा दिया है।

हीरा मिलने से अत्यधिक प्रसन्न गोविन्द ने बताया कि वह मंगलवार को देवी मंदिर दर्शन करने के लिए जब जा रहा था तो रास्ते में यह चमकीला पत्थर पड़ा मिला। इस चमकीले कांच जैसे दिखने वाले टुकड़े को मैं घर ले आया, मेरे मन में यह बात भी आई कि यह चमकीला कंकड़ कहीं हीरा तो नहीं है। आज इसको लेकर मैं पन्ना आया और हीरा कार्यालय में जब इसे हीरा पारखी को दिखाया तो पता चला कि यह मामूली पत्थर नहीं बल्कि सचमुच में हीरा ही है। सच्चाई पता चलने पर मुझे बेहद ख़ुशी हुई, देवी मां ने नवरात्रि में मुझ गरीब के सारे कष्ट व परेशानियां दूर कर दी है।

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि गोविन्द सिंह गोंड को मंदिर के रास्ते में मिला हीरा जेम क्वालिटी (उज्जवल किस्म) का है, जिसकी आगामी होने वाली हीरों की नीलामी में अच्छी कीमत मिलेगी। जानकारों का कहना है कि यह हीरा अच्छी क्वालिटी का है, इसलिए नीलामी में इस हीरे की अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है। इसकी अनुमानित कीमत 12 से 15 लाख रुपये आंकी जा रही है। हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि इस हीरे को आगामी होने वाली नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा। इसकी बिक्री से जो राशि प्राप्त होगी, उसमें से शासन की रॉयल्टी काटने के बाद शेष पूरी राशि हीरा धारक गोविन्द सिंह गोंड को प्रदान की जाएगी।

00000