- वन, राजस्व व पुलिस महकमें की संयुक्त कार्यवाही से सागौन तस्करों में हड़कंप
- छापा में बेसकीमती सागौन की 844 नग लकड़ी सहित मशीनें व अन्य सामग्री जप्त
|
छापामार कार्यवाही में जप्त सागौन लकड़ी व औजार साथ में संयुक्त दल। |
।। अरुण सिंह ।।
पन्ना। मध्यप्रदेश के जिला मुख्यालय पन्ना में सागौन तस्करों के आधा दर्जन ठिकानों पर गुरुवार को आज वन, राजस्व व पुलिस महकमें की संयुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में बेसकीमती सागौन लकड़ी सहित मशीनें और अन्य सामग्री जप्त की है। प्रशासन की इस बड़ी कार्यवाही से सागौन की तस्करी में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। इसे पन्ना में सागौन तस्करों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही कही जा रही है। मालुम हो कि विगत 13 फरवरी 21 की रात वन विभाग के गस्ती दल पर सागौन तस्करों ने जानलेवा हमला किया था जिसमें तीन वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस घटना को वन महकमें ने गंभीरता से लिया और सागौन तस्करों की कमर तोड़ने की प्रभावी रणनीति बनाकर आज यह बड़ी कार्यवाही की गई।
मामले के सम्बन्ध में वन महकमें से मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह वनमण्डलाधिकारी, उत्तर पन्ना गौरव शर्मा के मार्गदर्शन में वन, पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा धाम मोहल्ला पन्ना में छापामार कार्यवाही नफीस खान (फर्नीचर विनिर्माता लाईसेंस धारी), सादाब/आदाब खान, शफीक अहमद, शाहिद खान, बालगोविंद कोरी (बढ़ई लाईसेंस धारी) एवं इरफान अली के ठिकानों पर दबिश दी गई। पुलिस बल की मदद से हुई इस बड़ी कार्यवाही में भारी मात्रा में बेसकीमती सागौन लकड़ी, सागौन चिरान, सागौन सिल्ली, फर्नीचर सहित 4.334 घ.मी. कुल 844 नग, 1 नग आरा मशीन , 2 नग खाराद मशीन, 1 नग कटर मशीन, 9 नग रून्दा मशीन कटर व 01 मारूति कार सहित अन्य सामग्री जप्त की गई है। जिसमें नफीस खान से 0.935 घ.मी. फर्नीचर सहित सागौन चिरान, सफीक अहमद से 0.526 घ.मी. 40 नग सागौन चिरान, सादाब/आदाब खान से 0.995 घ.मी. 143 सागौन चिरान, 01 नग इलेक्ट्रानिक मिनी आरा मशीन पुरानी, 03 नग हाथ की आरा, 03 नग रून्दा मशीन कटर, 1 नग बसूला, 1 नग हथौड़ी छोटी, 1 नग शिकंजा, 1 रून्दा मशीन विद्युत, 1 नग गुनिया छोटी, 1 नग निहाना, 1 पुरानी मारूति आल्टो कार 1 नग हड्डी, शहीद खान से 0.878 घ.मी. 317 नग सागौन चिरान, 1 नग विद्युत मोटर, 1 नग खराद, 1 नग आरी छोटी, बालगोविंद कोरी से 0.648 घ.मी. 297 सागौन चिरान, इरफान अली से 0.352 घ.मी. 47 नग चिरान लकड़ी आदि जप्ती की कार्यवाही की गई हैै।
वनमण्डलाधिकारी उत्तर पन्ना गौरव शर्मा ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से निरंतर धाम मोहल्ला पन्ना में अवैध सागौन लकड़ी के कारोबार की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। उक्त शिकायतों को संज्ञान में लेकर लकड़ी के कारोबार से जुड़े लोगों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही थी। जिसमें यह तथ्य प्रकाश में आया कि वनमण्डल के परिक्षेत्र विश्रामगंज के वनक्षेत्र एवं पन्ना टाईगर रिजर्व पन्ना के बफर वनक्षेत्र से लकड़ी काटकर ले जाई जाती है और लकड़ी को धाम मोहल्ला पन्ना में तस्करों द्वारा फर्नीचर आदि तैयार कर बेचे जा रहे हैं। इसी आधार पर आज टीम गठित कर सुबह 5 बजे धाम मोहल्ला पन्ना में छापामार कार्यवाही शुरू की गई, जिसमें विभाग को बहुत बड़ी सफलता मिली है। श्री शर्मा ने कहा कि इस कार्यवाही में सम्मिलित अधिकारी व कर्मचारी सभी बधाई के पात्र हैं। आगे भी निरंतर इसी तरह की कार्यवाही की जाकर अवैध लकड़ी के कारोबारियों के मंशूबों को धरासायी किया जायेगा। आज की कार्यवाही से शहर में लकड़ी कारोबार से जुड़े लोगों में दहशत का माहौल है। आज की इस कार्यवाही में तहसीलदार पन्ना राजस्व अमला, पुलिस बल एवं वनमण्डल उत्तर पन्ना का पूरा क्षेत्रीय अमला तथा बफर जोन, पन्ना टाईगर रिजर्व पन्ना सहित लगभग 125 अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे, जिसमें जिला प्रशासन का विषेष सहयोग रहा।
00000